TRENDING TAGS :
Hamirpur News: गर्मी लगातार तोड़ रही रिकॉर्ड, एसडीएम बलराम गुप्ता ने बताया भीषण गर्मी से बचने का उपाय
Hamirpur News: प्रदेश में सबसे सबसे गर्म गांव रहा है। जिससे दो नदियों के किनारे बसे कुपरा गांव के लोगों की धड़कनें भी बढ़ने लगी हैं। ऐसे में प्रशासन की तरफ से गांव डुगडुगी पिटवाकर मुनादी कराई जा रही है
गर्मी लगातार तोड़ रही रिकॉर्ड, एसडीएम बलराम गुप्ता ने बताया भीषण गर्मी से बचने का उपाय (Photo- Social Media)
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में गर्मी लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म सरीला तहसील के कुपरा गांव दर्ज किया गया । जहां सोमवार को 47.2 डिग्री तापमान दर्ज किया किया था। जो प्रदेश में सबसे सबसे गर्म गांव रहा है। जिससे दो नदियों के किनारे बसे कुपरा गांव के लोगों की धड़कनें भी बढ़ने लगी हैं। ऐसे में प्रशासन की तरफ से गांव डुग्गी पिटवाकर मुनादी कराई जा रही है जिसका सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में डुग्गी पीटने वाला शख्स कहता है। पूरे उत्तर प्रदेश भर से ज्यादा गर्मी अपने कुपरा में जो भाई बहन हार खेत जाए तो पानी की बोतल और साफी लेकर जाएं नही तो घर पर रहे है।
पेयजल व बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
एसडीएम बलराम गुप्ता ने बताया कि गांव में डुग्गी पिटवाकर मुनादी कराई जा रही है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि भीषण गर्मी में बेवजह घरों से बाहर न निकलें। यदि जरूरत हो तो धूप से बचाव की व्यवस्था और पानी लेकर निकलें। कहा कि गर्मी से बचाव व लोगों की सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य, पेयजल व बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
कहा कि चिकित्सकों को लू से बचाव की आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बीडीओ दिव्या त्रिपाठी ने भी प्रधान सचिवों के साथ बैठक कर बढते तापमान, हीटवेव एवं लू से बचाव, जन जागरूकता, गौशाला में संरक्षित गौवंशों को गर्मी से बचाव के दृष्टिगत भूसा चारा पानी छाया आदि की व्यवस्था, पशु पक्षियों के पीने हेतु जलाशय,चरही एवं तलैयों मे जलभराव, खराब हैण्डपम्पों की तत्काल मरम्मत एवं रिबोर योग्य हैण्डपम्पों का अतिशीघ्र निराकरण, कार्य स्थलों पर पेयजल व्यवस्था एवं "क्या करे-क्या न करें"के संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं।