TRENDING TAGS :
Hapur News: मैसेज से ठगी का शिकार हुआ युवक, लालच में गंवाई मेहनत से कमाई रकम
Hapur News: पीड़ित अलताफ कुरैशी ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि, कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक लिंक आया था। इस लिंक को खोलने पर उनके फोन में “कोस्टा एप्लीकेशन“ डाऊनलोड हुई।
hapur news
Hapur News: उत्तर प्रदेश का हापुड़ जिला अपने आप में खास है। यहां पर हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। वो चाहे चोरी हो, ठगी हो, चाहे दबंगई और सड़कों पर मारपीट हो या व्यवस्थाओं के बोलबाला का हो। ऐसा नहीं है कि पुलिस जिम्मेदारी से कार्यवाही नहीं करती, लेकिन उसके बाद भी यहां पर क्राइम कम होने का नाम ले रहा है। एक ऐसा मामला सामने आया जिसको सुन सहम जाएंगे आप।
यह पूरा मामला जनपद की नगर कोतवाली क्षेत्र का है। जहाँ टास्क के जरिए मोटा मुनाफा होने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने एक युवक को अपने जाल में फंसा लिया। उसके बाद जाल साजो ने रोजना दो से दस हजार रूपये कमाने का लालच दिया। ऐसा करके आरोपियों ने चार लाख चौदह हजार रूपये से अधिक की ठगी कर लीं। पीड़ित की शिकायत पर साइबर अपराध थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी हैं।
पीड़ित की जुबानी, तहरीर की कहानी
पीड़ित अलताफ कुरैशी ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि, कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक लिंक आया था। इस लिंक को खोलने पर उनके फोन में “कोस्टा एप्लीकेशन“ डाऊनलोड हुई। एप्लीकेशन में टास्क पुरे करने के बदले अच्छे मुनाफे का दावा किया गया था। इसमें दिए गए नंबरों पर सपर्क करने पर कुछ लोंगो ने उनसे बात की और निवेश करने पर रोजाना दो से दस हजार रूपये मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। उनकी बातों में आकर पीड़ित अलताफ ने छ दिसम्बर 2024 से दस जनवरी 2025 के बीच अपने खाते से चार लाख चौदह हजार रूपये इस एप्लीकेशन के जरिए निवेश कर दिए।
पैसे वापस मांगने पर दी धमकी
शुरुआत में ठगों ने विश्वास जीतने के लिए उनके खाते में कुछ रकम लाभांश के रूप में भेजी। इससे अलताफ का भरोसा बढ़ा, लेकिन बाद में उन्हें अपने परिचितों से पता चला कि कोस्टा एप्लीकेशन के जरिए कई लोगों के साथ ठगी हो चुकी है। यह जानकर उन्होंने आरोपियों से अपने रुपये वापस मांगे। 18 फरवरी को ठगों ने 25 हजार रुपये लौटाए और बाकी रकम वापस करने का आश्वासन दिया। हालांकि, जब रकम नहीं लौटी तो उन्होंने धमकी दी कि रुपये न लौटाने पर उनका खाता सीज कर दिया जाएगा। इसके बाद अलताफ को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे संदिग्ध लिंक और एप्लीकेशन से सावधान रहें। यह घटना साइबर ठगी के बढ़ते खतरे को उजागर करती है, जहां लोग आसान कमाई के लालच में अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते हैं।