Hapur News: भीम आर्मी के नेतृत्व में पालिका चेयरमैन को लेकर हंगामा, कार्यलय के तोड़ डाले शीशे,एक दर्जन से अधिक गिरफ्तार

Hapur News: नगर पालिका चेयरमैन ने थाने में तहरीर देकर अपनी जान माल को खतरा बताते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की हैं।

Avnish Pal
Published on: 21 April 2025 9:13 PM IST
Hapur News
X

Hapur News (Image From Social Media) 

Hapur news :- यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर तीर्थनगरी में दिल्ली -लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे-9 किनारे स्याना चौपला के पास इंदिरा नगर में रहने वाले दर्जनों महिला पुरुष सोमवार की दोपहर को नगर पालिका द्वारा मकान खाली करने का नोटिस जारी करने से से नाराज होकर भीम आर्मी के नेतृत्व में अपने हाथों में पालिका मुर्दाबाद के नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर पालिका कार्यालय में पहुंच गए। जहाँ पालिका चेयरमैन के साथ अभद्रता गाली गलौच करते हुए नगर पालिका कर्मचारी आशु के साथ मारपीट कर डाली। जिसको लेकर नगर पालिका चेयरमैन ने थाने में तहरीर देकर अपनी जान माल को खतरा बताते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की हैं।

यह था पूरा प्रकरण

जानकारी के अनुसार नगर पालिका चेयरमैन राकेश बजरंगी के कक्ष में घुसकर अपने मकानों को लेकर भेजे गए नोटिस के विरोध में महिला और पुरुष ने हंगामा शुरू कर दिया था। चेयरमैन ने नोटिस वापस लिए जाने के साथ ही डीएम द्वारा जांच कमेटी बनाए जाने की बात कहते हुए हंगामा करने वालों को शांत करने का भरसक प्रयास किया। परंतु भीड़ में शामिल शरारती तत्वों ने उनके कक्ष में तोडफ़ोड़ करते हुए खिडक़ी का शीशा भी तोड़ डाला। इस दौरान हंगामा करने वाले एक युवक के हाथ में चोट लगने से लहूलुहान हो गया, जिसे देख प्रदर्शन कारियों का गुस्सा और भी भडक़ गया। चेयरमैन द्वारा दी गई सूचना पर गढ इंस्पपेक्टर नीरज कुमार आनन फानन में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। परंतु इससे पहले ही हंगामा करने वाले महिला पुरुष पालिका दफ्तर से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पर पहुंच गए।

ग्यारह लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस सबंध में गढ इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि चेयरमैन द्वारा जबरन कक्ष में घुसकर गाली गलौज और तोडफ़ोड़ करने का आरोप लगाते हुए भीम आर्मी कार्यकर्ताओं समेत कई युवकों को नामजद तहरीर दी गई हैं।पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्यारह लोंगो को हिरासत में लेकर मामले की जाँच शुरू कर दी हैं।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!