Hapur News: गोकशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, दो बदमाश मुठभेड़ में घायल

Hapur News: गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस को शनिवार की सुबह सूचना मिली थी कि कुछ गोकशों बागड़पुर गामडी के जंगलों में गौकशी का काम कर रहे है।

Avnish Pal
Published on: 10 May 2025 1:14 PM IST
hapur news
X

hapur news

Hapur News: यूपी के हापुड़ में गौकशी की घटना को अंजाम दे रहे गोकशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। गोकशों द्वारा की गई फायरिंग में पुलिस टीम बाल बाल बची। पूरी घटना हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र की है। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस को शनिवार की सुबह सूचना मिली थी कि कुछ गोकशों बागड़पुर गामडी के जंगलों में गौकशी का काम कर रहे है।

जैसे ही पुलिस सूचना पर मौके पर पहुँची और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। गोकशों को पुलिस ने टोका तो पुलिस से खुद को घिरता देख बदमाशो ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जबाबी फायरिंग की जिसमे दो बदमाश सलमान और इमरान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जबकि बदमाशों के कुछ साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल

वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गढ कोतवाली पुलिस के द्वारा चेकिंग की जा रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली की बागड़पुर गामडी के जंगल में कुछ बदमाश मौजूद है जो की संभावित गोकशी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और बदमाशों को रोका जिस पर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गई जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। पकड़े गए बदमाशो एक जीवित गौवंश, डेढ़ कुंतल गौमांस, एक बाइक, दो तमंचे और कारतूस, गौकशी करने के उपकरण बरामद किए है।

क्या बोले गढ़ सर्किल सीओ

इस सबंध में गढ सर्किल सीओ वरुण मिश्रा का कहना हैं, कि पूछताछ में बदमाशो ने अपना नाम सलमान पुत्र आलम निवासी मोहल्ला शहीद भगत सिंह कस्बा थाना फलावदा जनपद मेरठ और इमरान पुत्र महबूब निवासी मोहल्ला लाल बाग, स्वार नगर थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर बताया हैं। दोनों बदमाशो ने तीन मई को थाना गढ क्षेत्र के गांव बागड़पुर व गामड़ी के बीच खड़ंजे पर गौकशी की घटना की घटना को अंजाम दिया था।दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की वैधानिक कार्य की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story