Hapur News: जर्जर सिस्टम में फाल्ट और ओवरलोडिंग से फूल रही हैं ऊर्जा विभाग की सांस, शहर से गांव तक झेलनी पड़ रही है पावर कट की परेशानी

Hapur News: भीषण गर्मी में पावर कारपोरेशन का जर्जर सिस्टम आमजन पर भारी पड़ रहा है।

Avnish Pal
Published on: 18 May 2025 2:30 PM IST
hapur News in hindi
X

Energy Department Struggles as Power Cuts Hit City and Villages (Social Media)

Hapur News :भीषण गर्मी में पावर कारपोरेशन का जर्जर सिस्टम आमजन पर भारी पड़ रहा है। ऐसे में ओवर लोडिंग के चलते ट्रिपिंग और फाल्ट से पावर कारपोरेशन की सांस फूल रही हैं। जर्जर सिस्टम के चलते लोगों को दिन-रात पावर कट का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर हीट होने से बार-बार सप्लाई ट्रिप हो रही है। वहीं ओवरहीट हीट होने से बिजली के तार और फ्यूज वायर पिघलकर गिर रहे हैं। शहर से लेकर गांव तक लोगों को बार-बार बिजली कटने से आफत का सामना करना पड़ा। वहीं बाबूगढ़ पावर स्टेशन पर पेट्रोल की बोतल लेकर हंगामा कर रहे किसानों को समझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने रात में दो बजे ग्रामीणों को समझाकर जैसे-तैसे वापस भेजा। उसके बाद पावर स्टेशन से सप्लाई आरंभ की जा सकी।

तेज गर्मी में बिजली के उपकरण खराब होने के कारण

लोगों को इस सप्ताह भीषण गर्मी का सामना पड़ रहा हैं.अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। ऐसे में लोगों ने घरों से निकलना कम कर दिया है। एक ओर जहां ज्यादातर समय में घरों में रहने से विद्युत उपकरणों का ज्यादा प्रयोग हो रहा है, वहीं वोल्टेज कम मिल रहे हैं। कम वोल्टेज के चलते विद्युत उपकरण हीट हो रहे हैं। इनके साथ ही ट्रांसफार्मर, पावर स्टेशन और विद्युत लाइन हीट हो रही हैं। गर्म होने और विद्युत लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर और पावर स्टेशन कट ले रहे हैं। ऐसे में बार-बार सप्लाई ट्रिप हो रही है। लोगों को सुबह से लेकर रात तक दर्जनभर से ज्यादा ट्रिपिंग का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को भी आठ पावर स्टेशन पर फाल्ट आया। इसका आरंभ दिन निकलते ही टाउनहाल पावर स्टेशन में ब्रेकडाउन से हुआ।वहीं ओवरलोड ट्रांसफार्मर में आग लग रही हैं। तेल ज्यादा गर्म होने के कारण कई ट्रांसफार्मर की क्वायल फट जा रही है। एक सप्ताह में जिले में 37 ट्रांसफार्मर ओवरलोड और ओवरहीट के चलते खराब हो गए हैं। वहीं विद्युत लाइनों के जंपर, ट्रांसफार्मरों के फ्यूजवायर पिघल रहे हैं। इससे भी सप्लाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। जिले में 34 स्थानों पर एक से दो घंटे तक का पावर कट रहा। शहर में रात में एक घंटे बिजली गायब रहने के साथ ही दोपहर में भी पन्नापुरी, मेरठ रोड, अर्जुननगर और बुलंदशहर रोड सहित 12 स्थानों पर बिजली कटौती रही। एसई एसके अग्रवाल ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में पावर कारपोरेशन का स्ट्रक्चर मजबूत कर दिया गया है। जबकि कुछ क्षेत्रों में अभी काम किया जाना बाकी है। स्ट्रक्चर का काम पूरा होते ही शहर में नो पावर कट का सिस्टम डेवलेप किया जा सकेगा।

लोंगो को करना पड़ा बिजली कटौती का सामना

विद्युत उपकेन्द्र स्वर्ग आश्रम रोड/पटना मुरादपुर के अवर अभियंता बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि उपकेन्द्र स्वर्ग आश्रम रोड पर रविवार को विजनेस प्लान के तहत 11 केवी वीसीबी पैनल स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण यहां से सप्लाई मिलने वाले क्षेत्रों ग्रीनपार्क कालोनी, पन्नापुरी, शक्तिनगर, इन्द्रलोक, केशव नगर, अर्जुन नगर, त्यागी नगर, देवलोक, प्रभा विहार, साकेत आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुबह को नौ बजे से 12 बजे तक बाधित की गईं हैं।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story