TRENDING TAGS :
Hapur News: कैंटर की टक्कर से साइकिल सवार किसान की मौत, पुलिस जाँच में जुटी
Hapur News: थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव टयाला निवासी हामिद खेती-किसानी कर आजीविका चलाता था। हमेशा की तरह आज भी वह साइकिल पर सब्जी लेकर बेचने के लिए मंडी जा रहा था।
Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र मे सब्जी बेचने मंडी जा रहे साइकिल सवार किसान की कैंटर की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा ददायरा फ्लाई ओवर के पास हुआ। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चेरी भेज दिया है। इस हादसे की खबर जैसे ही किसान के घर पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया।
यह है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव टयाला निवासी हामिद खेती-किसानी कर आजीविका चलाता था। हमेशा की तरह आज भी वह साइकिल पर सब्जी लेकर बेचने के लिए मंडी जा रहा था। रास्ते में ददायरा फ्लाई ओवर के समीप उसकी साइकिल में पीछे से किसी कैंटर ने टक्कर मार दी, जिससे हामिद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कैंटर चालक मौके से भाग निकला। हादसे की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके शव कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराई और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया।
क्या बोले नगर सीओ?
इस सबंध में सीओ जितेंद्र शर्मा का कहना हैं कि, सड़क दुर्घटना में मृतक हामिद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वही घटनस्थल में कैंटर को पुलिस नें अपने कब्जे में ले लिया हैं। चालक की तलाश कराई जा रही हैं। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जाएगी।