TRENDING TAGS :
Hapur News: नगर में दशहरे का महा धमाका: चार पीढ़ियों से चली आ रही विरासत के पुतलों ने बिखेरी रौनक
Hapur News: ऋषभ बताते हैं कि उनके परदादा बालेराम ने करीब 90 साल पहले यह कला शुरू की थी। उस समय केवल बांस और कपड़े के सहारे रावण, कुंभकर्ण और दशानन के पुतले बनाए जाते थे।
चार पीढ़ियों से चली आ रही विरासत के पुतलों ने बिखेरी रौनक (photo: social media )
Hapur News: पिलखुवा नगर में दशहरे की धूम अब चरम पर है। मोहल्ला रमपुरा हौली चौक से लेकर पूरे नगर में रावण दहन का महा मेला सज चुका है। लेकिन इस बार मेले की असली रौनक ऋषभ कुमार और उनके परिवार द्वारा बनाए गए भव्य पुतलों से देखने को मिल रही है।
90 साल पुरानी परंपरा का जादू
ऋषभ बताते हैं कि उनके परदादा बालेराम ने करीब 90 साल पहले यह कला शुरू की थी। उस समय केवल बांस और कपड़े के सहारे रावण, कुंभकर्ण और दशानन के पुतले बनाए जाते थे। आज भी पुतलों का ढांचा बांस से तैयार किया जाता है, लेकिन चेहरे की आकर्षक बनावट, रंगों की चमक और सजावट की नाज़ुकता में वर्षों का अनुभव झलकता है।“यह सिर्फ काम नहीं, हमारी विरासत और संस्कृति की धरोहर है। हम इसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना चाहते हैं
दशहरे की तैयारी: 60 फिट रावण और 55 फीट कुंभकर्ण
इस साल नगर की रामलीला में 60 फिट रावण और 55 फीट लंबे कुंभकर्ण के पुतले तैयार किए गए हैं। कुल लागत लगभग एक लाख रुपये। रावण और कुंभकर्ण का पुतला फीट के हिसाब से 1500 से 2000 रुपये में बनता है।“कुछ पुतले विशेष ऑर्डर पर भी बनाए जाते हैं। जब तक सांस है, हम इस परंपरा को निभाएंगे और आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाएंगे।
बच्चों की हँसी, नगरवासियों का उत्साह
2001 से 2014 तक ऋषभ ने नगर की रामलीला में अपनी छाप छोड़ी। इसके बाद वे अन्य शहरों में जाकर भी पुतलों के जरिए लोगों को मंत्रमुग्ध करते रहे। पिछले साल पुतले बनाने का काम मुस्लिम परिवार ने किया था, लेकिन इस बार यह जिम्मेदारी ऋषभ कुमार को मिली है।“दशहरे की रौनक हमारे पुतलों से ही पूरी होती है। बच्चों की आंखों में चमक, युवाओं के उत्साह और नगरवासियों की खुशी देखकर थकान जैसे मिट जाती है। हर बार यह अनुभव एक नया रोमांच लाता है।नगरवासियों के लिए यह सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि दशहरे की परंपरा, कला और सांस्कृतिक विरासत का जीवंत अनुभव है। इस साल का दशहरा ऋषभ कुमार और उनके भव्य पुतलों की वजह से और भी यादगार और रोमांचक होने वाला है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!