Hapur News: शादी के तीसरे दिन दुल्हन बनी विधवा, दुल्हे ने फांसी लगाकर दी जान

Hapur News: हापुड़ के पिलखुवा में नवविवाहित युवक ने शादी के तीसरे दिन फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में कोहराम, पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू की।

Avnish Pal
Published on: 1 Nov 2025 9:59 PM IST (Updated on: 1 Nov 2025 10:00 PM IST)
Bride becomes widow on third day of wedding, groom dies by hanging (
X

शादी के तीसरे दिन दुल्हन बनी विधवा, दुल्हे ने फांसी लगाकर दी जान (Photo- Newstrack)

Hapur News: हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अल्वी नगर में शनिवार शाम एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे मोहल्ले को स्तब्ध कर दिया। यहां एक नवविवाहित युवक ने शादी के सिर्फ तीन दिन बाद ही संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार में कोहराम मच गया है और इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया।

तीन दिन पहले सजी थी बारात, अब उठी अर्थी

जानकारी के अनुसार, मृतक सुहेल (26 वर्ष) पुत्र असलम निवासी अल्वी नगर मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। सुहेल की शादी 29 अक्टूबर को गाजियाबाद जनपद के लोनी (बदरपुर) निवासी शबनम से बड़ी धूमधाम से हुई थी।परिवार वालों के मुताबिक, शादी के बाद सुहेल बेहद खुश था और पत्नी के साथ घर के ऊपर वाले कमरे में रहने लगा था। लेकिन किसे पता था कि ये खुशी महज तीन दिन की मेहमान होगी।

दरवाजा, जबरन खोला तो सामने था मौत का खौफनाक मंजर

शनिवार दोपहर सुहेल अपने कमरे में चला गया। शाम तक जब वह नीचे नहीं आया तो परिवार वालों को चिंता हुई। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।

शक होने पर जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो सामने जो नज़ारा था, उसे देखकर सबकी चीख निकल गई। सुहेल छत के पंखे से चुनरी के सहारे लटका हुआ था।परिवार के लोग बेसुध होकर ज़मीन पर गिर पड़े। मां राशिदा, पिता असलम और पत्नी शबनम का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में सन्नाटा और मातम का माहौल है।


चार भाइयों में सबसे बड़ा था सुहेल, परिवार की उम्मीद का सहारा था

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सुहेल बेहद शांत स्वभाव का और मेहनती युवक था। चार भाइयों में सबसे बड़ा होने के नाते परिवार की आर्थिक ज़िम्मेदारी उसी पर थी। उसकी अचानक हुई मौत से पूरा परिवार टूट गया है।

पुलिस पहुंची मौके पर, हर एंगल से जांच शुरू

सूचना मिलते ही पिलखुवा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।सीओ अनीता चौहान ने बताया कि “मौके से साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल मामला संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।”

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!