Hapur News : हापुड़ में नाबालिग को जीजा-साले बहला-फुसलाकर ले गए, आधी रात घर से हुई लापता

Hapur News : हापुड़ में नाबालिग किशोरी आधी रात घर से रहस्यमय तरीके से लापता, परिजनों ने जीजा-साले पर बहला-फुसलाकर भगाने का लगाया आरोप।

Avnish Pal
Published on: 23 Oct 2025 1:42 PM IST
Hapur News : हापुड़ में नाबालिग को जीजा-साले बहला-फुसलाकर ले गए, आधी रात घर से हुई लापता
X

 Hapur Minor Girl Missing ( Image From Social Media )

Hapur News:- हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग किशोरी आधी रात को रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हो गई, जिसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने पड़ोसी गांव के एक युवक और उसके जीजा पर किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रात के अंधेरे में गायब हुई किशोरी, परिजनों को सुबह हुआ अहसास

जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी नाबालिग नातिन (जो पिछले 12 साल से उनके साथ रह रही थी) 15 अक्टूबर की रात करीब दो बजे अचानक लापता हो गई। जब सुबह परिवार के सदस्य उठे तो दरवाजा खुला मिला और लड़की का कहीं कोई सुराग नहीं था।घबराए परिजनों ने पूरे गांव और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन नाबालिग का कुछ पता नहीं चला। आखिरकार 16 अक्टूबर को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

जीजा-साले ने मिलकर रची थी साजिश!

पुलिस जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जांच के दौरान पता चला कि पास के गांव का युवक विकास कुमार,अपने जीजा की मदद से नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। परिजनों ने बताया कि दोनों आरोपी अक्सर गांव आते-जाते थे और किशोरी से जान-पहचान रखते थे। उन्हें शक है कि दोनों ने पहले से ही साजिश रचकर इस घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने बनाई विशेष टीम, जल्द होगी गिरफ्तारी

बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर जीजा-साले दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।उन्होंने कहा, “मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और नाबालिग की सकुशल बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।”

Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!