TRENDING TAGS :
Hapur News: सीडीओ के औचक निरीक्षण में अधीनस्थ अफसर मिले नदारद, जानिये क्या लिया एक्शन
Hapur news : जनपद हापुड़ में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार नें विकास भवन के कार्यालयों का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया है।
Hapur news : जनपद हापुड़ में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार नें विकास भवन के कार्यालयों का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान कई कार्यालयों में अधिकारी नदारद दिखे। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर मंगलवार की सुबह मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार विकास भवन के कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति जांचने के लिए विभिन्न कार्यालयों में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सुबह 10 बजे से सुबह 10 बजे के बीच कार्यालयों में निरीक्षण किया। जिसमें 11 अधिकारी, 43 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।
मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार का कहना है कि विकास भवन का निरीक्षण करते हुए उन्हें 11 अधिकारी और 43 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद संबंधित अधिकारियों को अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सभी कर्मियों को हिदायत दी गई है कि कार्यालय में समय पर आएं और जो कार्य उनको दिए गए हैं, उन्हें पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करें। उन्होंने बताया कि अधिकारियों और कर्मचारियों सें स्पष्टीकरण मांगा गया है।
निरीक्षण में यह अधिकारी दिखे नदारद
विकास भवन के कार्यालयों का औचक निरीक्षण के दौरान, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता अधिकारी , जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग , उपायुक्त, उद्योग हापुड़, सहायक अभियन्ता, लघु सिचाई , जिला युवा कल्याण अधिकारी सहित 43 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये है। निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को बिना अनुमति अनुपस्थित रहने के सम्बन्ध में संतोषजनक स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के साथ- साथ सुबह 10 बजे कार्यालय में उपस्थित होकर जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


