Hapur News: हापुड़ हत्याकांड में कांग्रेस का सरकार पर हमला, अजय राय बोले- यूपी में गुंडाराज

Hapur News: शोक संतप्त परिवार से मुलाक़ात कर कहा कि “योगी सरकार में चारों तरफ गुंडाराज है, कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट।

Avnish Pal
Published on: 16 Sept 2025 12:01 PM IST
Hapur News: हापुड़ हत्याकांड में कांग्रेस का सरकार पर हमला, अजय राय बोले- यूपी में गुंडाराज
X

Hapur News: हापुड़ के धौलाना तहसील क्षेत्र के गांव सिरोधन में 20 वर्षीय सूफियान की बेरहमी से हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है। यह हत्या महज़ एक झगड़े का नतीजा नहीं, बल्कि महीनों से रची जा रही साजिश का अंजाम थी। सोमवार देर रात यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गांव पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाक़ात कर कहा कि “योगी सरकार में चारों तरफ गुंडाराज है, कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट। कांग्रेस हर सुख-दुख में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।”इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

कैंटीन का झगड़ा बना खूनी जंग का ट्रिगर

सूफियान गांव के शराब ठेके के पास कैंटीन चलाता था। 18 अप्रैल 2025 को गांव के ही नितिन, मनीष, अमित, पवन, प्रशांत, आशीष और आदेश कैंटीन पर आए। सामान लेकर पैसे देने से इनकार किया, तो सूफियान व उसके भाई रिहान से झगड़ा और फायरिंग तक हुई। कुछ दिन बाद सूफियान और उसके साथी समीर ने नितिन बाटा की कार रोककर जवाब दिया। यहीं से खूनी दुश्मनी की पटकथा लिखी गई।

‘मालिक’ की सेना और मौत का सौदा

पुलिस के मुताबिक नितिन बाटा बदले की आग में जल रहा था। उसने गांव छज्जूपुर के अभिषेक, आशीष समेत अन्य को ‘टीम’ में शामिल किया। नितिन इनका खर्च उठाता, क्लब में हुक्का पिलाता, इसलिए ये उसे “मालिक” कहते थे। 4 सितंबर की शाम सूफियान को घर से निकलते ही ट्रैक किया गया, बुलंदशहर के जोली इलाके में घेरकर उठाया गया और फिर देवराला के जंगल में ले जाया गया।वहाँ जिस तरह से उसे डंडों से पीटा गया, वह किसी गैंगवार या सुपारी किलिंग से कम नहीं। सबूत मिटाने के लिए शव गन्ने के खेत में फेंक दिया गया और आरोपी फरार हो गए।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का रहस्य और पुलिस की उलझन

8 सितंबर को जब सूफियान का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ, पोस्टमार्टम में हत्या का समय दो सप्ताह पुराना बताया गया, जबकि हत्या चार दिन पहले हुई थी। इस गलती से जांच शुरुआती दौर में भटक गई।

सीसीटीवी-सर्विलांस ने खोला राज़: दो गिरफ्तार, ‘मालिक’ फरार

पुलिस ने सीसीटीवी और मोबाइल सर्विलांस से आरोपियों की लोकेशन पकड़ ली। गांव सिरोधन बाइपास के पास जाल बिछाकर दो आरोपियों को धर दबोचा गया। पूछताछ में उन्होंने हत्या कबूल की और हथियार भी बरामद हुआ।मुख्य आरोपी नितिन बाटा उर्फ़ ‘मालिक’ अभी भी फरार है। पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!