TRENDING TAGS :
Hapur News: “छह महीने की रंजिश… सूफियान का क़त्ल..चार टीमें आरोपियों की तलाश में....
Hapur News: हत्या के विरोध में मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। भीड़ इतनी बढ़ गई कि दो थानों की पुलिस और पीएसी को तैनात करना पड़ा।
Hapur News (photo: social media )
Hapur News: हापुड़ जिले के कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सिरोधन में छह महीने पुराने एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। गांव के ही नितिन बाटा ने अपने साथियों के साथ मिलकर 25 वर्षीय सूफियान की हत्या कर दी। आरोपियों ने हत्या के बाद पहचान मिटाने के लिए शव पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया। घटना के उजागर होते ही गांव और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई। हत्या के विरोध में मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। भीड़ इतनी बढ़ गई कि दो थानों की पुलिस और पीएसी को तैनात करना पड़ा। हालात को नियंत्रित करने के लिए सीओ पिलखुवा अनीता चौहान खुद मौके पर पहुंचीं और परिजनों से वार्ता कर लोगों को शांत कराया।
छोटे विवाद से शुरू हुई खून की दुश्मनी
मृतक सूफियान के पिता इसरार ने बताया कि उनका बेटा गांव में खाने-पीने की छोटी कैंटिन चलाता था। 18 अप्रैल को नितिन बाटा अपने साथियों के साथ दुकान पर आया और बिना पैसे दिए सामान ले जाने लगा। जब सूफियान ने रुपये मांगे तो आरोपियों ने मारपीट कर दी। इसी दौरान नितिन की मां नीतू भी मौके पर पहुंची और पथराव व फायरिंग शुरू कर दी। भीड़ जमा होती देख आरोपी धमकी देकर भाग निकले। तभी से दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था।
नोएडा जा रहा हूं” कहकर निकला, जंगल में मिला जला हुआ शव
परिवार के अनुसार 5 सितंबर को सूफियान नोएडा जाने की बात कहकर घर से निकला। इस दौरान उसके मोबाइल से संदेश आते रहे, जिससे परिवार को कोई शक नहीं हुआ। लेकिन 7 सितंबर को जिला बुलंदशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र के गांव देवराला के जंगल में उसका जला हुआ शव मिलने की खबर ने सबको स्तब्ध कर दिया।
गांव में मातम और गुस्सा
सूफियान की मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। बुधवार को उसके घर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी रही। कब्रिस्तान में दफनाने के दौरान लोगों की आंखें नम थीं। मृतक के पिता इसरार का कहना है कि उनका बेटा मिलनसार और मददगार था, उसकी हत्या ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है।
आला अफसरों की पहुंच
घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी विनीत भटनागर खुद गांव सिरोधन पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और थाना प्रभारी विनोद कुमार पांडेय से मामले की जानकारी लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। एडिशनल एसपी ने कहा इस जघन्य अपराध में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।”
पुलिस का बयान
सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि हत्या के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दी गई हैं। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में स्थिति सामान्य है, फिर भी सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल तैनात किया गया है।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!