TRENDING TAGS :
Hapur News: नर सेवा ही नारायण सेवा: क्यूब रूट फाउंडेशन टीबी रोगियों की सेवा में अग्रणी
Hapur News: आज क्यूब हाइवे संस्था द्वारा वित्त पोषित क्यूब रूट फाउंडेशन ने गढ़मुक्तेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगातार चौथे माह 150 टीबी रोगियों को पोषाहार वितरित किया।
क्यूब रूट फाउंडेशन टीबी रोगियों की सेवा में अग्रणी (photo: social media )
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में जिलाधिकारी अभिषेक पांडे एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार त्यागी के कुशल नेतृत्व में जनपद में क्षय (टीबी) रोगियों के सहयोग हेतु निरंतर सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज क्यूब हाइवे संस्था द्वारा वित्त पोषित क्यूब रूट फाउंडेशन ने गढ़मुक्तेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगातार चौथे माह 150 टीबी रोगियों को पोषाहार वितरित किया।
इस अवसर पर क्यूब रूट फाउंडेशन के रूपेश सिंह ने बताया कि आगामी 21 जुलाई को सिंभावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी 100 टीबी रोगियों को पोषण किट वितरित की जाएगी। संस्था अब तक 1000 पोषण पोटलियां वितरित कर चुकी है और भविष्य में भी यह सेवा जारी रखेगी।
कार्यक्रम के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने क्यूब रूट फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सहभागिता प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को मजबूती प्रदान करती है। उन्होंने जिले की अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं और औद्योगिक घरानों से भी इस पुनीत कार्य में भागीदारी की अपील की।
कार्यक्रम में जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी ने उपस्थित रोगियों और उनके परिजनों को टीबी के लक्षण, उपचार और निदान के विषय में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को दो सप्ताह या अधिक समय से खांसी, बलगम में खून, वजन कम होना, रात को पसीना आना, हल्का बुखार, भूख न लगना, या गांठें बनना जैसे लक्षण हों, तो उसे तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में जांच करवानी चाहिए।
सरकारी अस्पतालों में टीबी की जांच
उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी अस्पतालों में टीबी की जांच व इलाज पूरी तरह निशुल्क है। साथ ही भारत सरकार द्वारा "नि:क्षय पोषण योजना" के अंतर्गत टीबी रोगियों को ₹1000 प्रतिमाह की सहायता राशि भी प्रदान की जाती है।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक गजेंद्र पाल सिंह, वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक रामसेवक, लैब टेक्नीशियन महेंद्र सिंह, एवं टीबी एचवी लाखन सिंह भी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!