Hapur News: हापुड़ में HPDA की बड़ी कार्रवाई: अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, दो निर्माण सील

Hapur News: हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) ने गुरुवार को अवैध प्लॉटिंग और निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। कई जगहों पर बुलडोजर चलाया गया और दो अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया।

Avnish Pal
Published on: 18 Sept 2025 7:39 PM IST
Hapur News: हापुड़ में HPDA की बड़ी कार्रवाई: अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, दो निर्माण सील
X

Hapur News

Hapur News: हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) ने गुरुवार को अवैध निर्माण और प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में कई स्थानों पर बुलडोजर चलाया। उपाध्यक्ष के निर्देश पर प्राधिकरण की टीम ने हापुड़ व थाना खरखौदा क्षेत्र में अभियान चलाकर एक बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया और दो स्थानों पर बिना मानचित्र स्वीकृति के चल रहे निर्माणों को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान अवैध कार्यों में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया।

कहां हुई कार्रवाई

HPDA टीम ने मेरठ रोड, धीरखेड़ा में मित्तल एंटरप्राइजेज के सामने बबलू कसाना की 500 वर्ग मीटर में बन रही दुकान को सील किया। इसी प्रकार, शिवशक्ति धाम मंदिर के पास अपना घर कॉलोनी में रेनू त्यागी की 90 वर्ग मीटर की अनधिकृत बिल्डिंग पर भी सील लगा दी गई। वहीं, डीएवी स्कूल के सामने चमरी में विकास अग्रवाल की 22,000 वर्ग मीटर की अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। सभी स्थानों पर मानचित्र स्वीकृति का अभाव पाया गया।

टीम रही मौजूद

अभियान में हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के प्रभारी प्रवर्तन राज सिंह, कमल सिंह थापर, अवर अभियंता संजय सिंह, सत्यवीर सिंह और सचल दस्ता मौजूद रहे।

HPDA का संदेश

प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध निर्माणों पर सख्ती के क्रम में की गई है। HPDA लगातार ऐसे अवैध कार्यों के खिलाफ अभियान चला रहा है। आमजन से अपील की गई है कि किसी भी निर्माण या विकास कार्य की शुरुआत करने से पहले मानचित्र स्वीकृत अवश्य कराएं। अवैध निर्माण से होने वाली क्षति की जिम्मेदारी स्वयं व्यक्ति की होगी।

Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!