TRENDING TAGS :
Hapur News: स्क्रैप फैक्ट्री में लूट की घटना का जायजा लेने पहुंचे मेरठ आईजी,जल्द खुलासे का दिया आश्वासन
Hapur News: आईजी नें बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना का खुलासा करने के लिए सीसीटीवी डीवीआर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी हैं।
Hapur news : यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के श्यामपुर रोड़ पर स्थित स्क्रैप फैक्ट्री में नकाबपोश बदमाशो नें चौकीदार को बंधक बनाकर 20 लाख रूपये का तांबा लुटकर ले जाने के मामले में आईजी मेरठ नचिकेता झा के साथ एसपी ज्ञानंजय सिंह, एएसपी विनीत भटनागर नें घटनास्थल पर पहुंचकर जाँच पड़ताल की और उन्होंने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। थाने पर पुलिस अधिकारियों को उन्होंने सख्त हिदायत दी कि इस लूट के मामले का शीघ्र खुलासा किया जाए और लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
यह था पूरा प्रकरण
जानकारी के अनुसार, मीनाक्षी रोड देवीपूरा निवासी शोभित सिंगल की थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के श्यामपुर रोड़ पर श्री श्याम मेटल के नाम सें स्क्रैप की फैक्ट्री है। जहाँ पुरानी बिजली की मोटरों को लिया जाता हैं।देर रात फैक्ट्री के समीप पेड़ पर चढ़कर पांच हथियारबंद नकाब पहने बदमाश फैक्ट्री में दाखिल हुए थें। बदमाशो नें सबसे पहले फैक्ट्री के ऑफिस में बैठे चौकीदार राजेश को हथियारों की नोक पर बंधक बना लिया और उसके साथ जमकर पांचो बदमाशो सें मारपीट शुरू कर दी। चौकीदार को घायल अवस्था में अपने साथ ले जाकर फैक्ट्री का स्टोर रूम खुलवाया। वहाँ रखा 21 कट्टो में भरा हुआ कॉपर लूट लिया। जिसकी क़ीमत करीब बीस लाख रूपये बताई जा रही हैं। बदमाश अपने साथ लायी ई रिक्सा में लुटा हुआ सामान लेकर मौके सें फरार हो गए। सुबह ज़ब फैक्ट्री का दूसरा चौकीदार फैक्ट्री पर पहुंचा तो उसने गेट खुला देखा.जैसे ही वह फैक्ट्री में दाखिल हुआ तो रात वाला चौकीदार घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। यह देख उसने घटना की जानकारी फैक्ट्री मालिक को दी। फैक्ट्री में लूट की वारदात मिलते ही फैक्ट्री संचालक मौके पर पहुँचे और पुलिस को घटना सें अवगत कराया।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गई हैं.
क्या बोले आईजी
इस सबंध में मेरठ आईजी नचिकेता झा नें बताया कि,वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।घटना का खुलासा करने के लिए सीसीटीवी डीवीआर को कब्जे लेकर जाँच शुरू कर दी हैं।बल पूर्वक जिन लोगों ने लूटपाट की है, उन लोगों को गिरफ्तार करने के लिए चेकिंग के आदेश दे दिए गए है जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जो भी सामान चोरी हुआ है उसकी बरामदगी की जाएगी।पुलिस टीम को कुछ अहम सबूत हाथ लगें हैं। जल्द ही खुलासा कर प्रेस वार्ता की जाएगी।