Hapur News: विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर एसडीओ से अभद्रता, पुलिस ने कराया मामला शांत

Hapur News: कस्बे के छोटे मोहल्ले में रखे ट्रांसफार्मर से बुधवार की दोपहर को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ऊर्जा निगम को सूचना दी।

Avnish Pal
Published on: 10 April 2025 4:03 PM IST
hapur news
X

hapur news

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के कस्बे में बुधवार की दोपहर को छोटे मोहल्ले में रखे ट्रांसफार्मर में लगी आग के बाद देर रात तक विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई। इस दौरान लोगों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीओ के साथ लोगों ने अभद्रता कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। करीब छह घंटे बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हो गई।

ट्रांसफार्मर में आग लगने बाद भड़के थे लोग

आपको बता दें कि, कस्बे के छोटे मोहल्ले में रखे ट्रांसफार्मर से बुधवार की दोपहर को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ऊर्जा निगम को सूचना दी। लोगों ने आग पर पानी डालकर काबू पाया। रात को नौ बजे बिजली नहीं आने पर मोहल्ले के लोगों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान काम कर रहे विद्युत कर्मचारियों ने एसडीओ प्रदीप यादव को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे एसडीओ प्रदीप यादव के साथ लोगों ने अभद्रता करनी शुरू कर दी। जिसको लेकर एसडीओ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को कड़ी मसक्क्त के बाद समझाया। करीब छह घंटे बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हो गई।

तहरीर मिलने पर होंगी कार्यवाही

इस सबंध में थाना धौलाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट का कहना हैं कि,ऊर्जा निगम एसडीओ की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों को शांत कराया। अभी एसडीओ की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

शराब पीकर युवक ने की थी अभद्रता

धौलाना एसडीओ प्रदीप यादव ने बताया कि लोंगो की शिकायत पर गांव में पहुंचा था। जहाँ शराब पीकर एक युवक ने थोड़ी अभद्रता कर दी थी। जिसको लेकर पुलिस को सूचना दी गई थी।मौके पर मौजूद लोग युवक को लेकर चले गए।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story