TRENDING TAGS :
Hapur: पुलिस का धाराओं में खेल, SP से शिकायत के बाद नहीं मिला इंसाफ, ठोकर खाने को मजबूर पीड़ित
Hapur: गांव के रहने वाले कपिल ने एसपी से शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि वह 16 नवंबर को अपनी मां की गुलावठी से दवाई लेकर अपने घर वापस लौट रहा था।
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव मतनावली के रहने वाले युवक के साथ 16 नवंबर को गांव के ही रहने वाले आरोपियों ने मारपीट कर दी थी। किसी प्रकार वह वहां से बचकर निकला तो आरोपियों उसका पीछा करते हुए घर में घुस गए। यहां भी उन्होंने उसकी भाभी समेत पिता के साथ लाठी डंडों से पिटाई कर दी। जिसमें पीड़ित के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। वह आज भी अस्पताल में जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस ने धाराओं में खेल कर दिया। पीड़ित इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हो रहा है। अब पीड़ित ने इंसाफ के लिए एसपी से शिकायत की है।
पीड़ित ने एसपी से की थी शिकायत
गांव के रहने वाले कपिल ने एसपी से शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि वह 16 नवंबर को अपनी मां की गुलावठी से दवाई लेकर अपने घर वापस लौट रहा था। गांव में घुसने से पहले सरकारी लाइट के नीचे उसके गांव के ही रहने वाले रोहित व अजीत पुत्र रमेश, रोहित और तुषार पुत्र रमेश, योगेश पुत्र मोहरु, पंकज पुत्र बीरपाल ने अचानक उसकी बाइक के सामने आ गए और उसे जमीन पर गिराकर मारपीट और गाली गलौज करने लगे। किसी प्रकार वह वहां से बचकर अपने घर की ओर भागा। आरोपी उसका पीछा करते हुए घर में घुस गए और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने लगे। इसका पीड़ित के पिता मोहनलाल ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा और लाठी डंडे और धारदार हथियार से सिर पर वार कर दिया। जिससे उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना ही नहीं उन्होंने पीड़ित की पत्नी राधा, भाभी राखी के साथ भी मारपीट की।
इसके बाद वह सभी को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने अपने घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया। जांच में पता चला कि उसके पिता के सिर की हमले में दो जगह से हड्डी टूट गई है। इसके अलावा उसके पिता के सिर में खून भी जम गया है। जिसके कारण अभी तक भी उसके पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल उनका मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा आरोपियों की मदद की जा रही है। इतनी गंभीर चोट होने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने एसपी से मदद की गुहार लगाई है।
क्या बोले एसपी हापुड़
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि संबंधित थाना पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वह मामले की सही प्रकार जांच कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करें।