Hapur News: रहस्यमयी ढंग से लापता लैब्राडोर, ढूंढने वाले के लिए मालिक ने रखा 2100 रुपए का इनाम

Hapur News: हापुड़ के होशदारपुर गढ़ी गांव में प्रिय लैब्राडोर कुत्ते के लापता होने से मचा हड़कंप, मालिक ने ढूंढने वाले को 2100 रुपये इनाम देने की घोषणा की।

Avanish Kumar
Published on: 23 Oct 2025 8:53 PM IST
Mysteriously missing Labrador, Rs 2100 reward put up by owner for tracer
X

रहस्यमयी ढंग से लापता लैब्राडोर, ढूंढने वाले के लिए मालिक ने रखा 2100 रुपए का इनाम (Photo- Newstrack)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ क्षेत्र के गांव होशदारपुर गढ़ी में इन दिनों एक अजीब-सी हलचल मची हुई है। यहां के निवासी ओमपाल सिंह पुत्र जिले सिंह का प्रिय लैब्राडोर नस्ल का पालतू कुत्ता अचानक रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गया, जिसके बाद पूरे गांव में चर्चा का माहौल है।ओमपाल सिंह का यह लैब्राडोर पिछले कई वर्षों से परिवार का हिस्सा था। परिवार के लोग उसे “घर का सदस्य” मानते थे सुबह-शाम उसके साथ खेलना, खाना खिलाना और सैर पर ले जाना उनकी रोज़ की दिनचर्या का हिस्सा थी। लेकिन कुछ दिन पहले यह प्यारा साथी अचानक गायब हो गया, और तभी से घर का सन्नाटा टूटने का नाम नहीं ले रहा।

तलाश जारी, सोशल मीडिया पर भी अभियान

गांव के लोगों और परिवार ने कुत्ते की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ी है। खेतों, गलियों, तालाब किनारे, यहां तक कि आसपास के गांवों में भी पूछताछ की जा रही है।लोगों ने सोशल मीडिया पर भी कुत्ते की तस्वीरें शेयर की हैं, ताकि अगर किसी को कहीं दिखाई दे तो तुरंत सूचना मिल सके। कई फेसबुक पेजों और व्हाट्सएप ग्रुपों में भी इस गायब कुत्ते की पोस्ट वायरल हो रही है।

इनाम का ऐलान

मालिक ओमपाल सिंह ने लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा है कि जो भी उनके कुत्ते को ढूंढकर लाएगा या उसकी सही जानकारी देगा, उसे 2100 रूपये का नगद इनाम दिया जाएगा।ओमपाल सिंह ने कहा“हमारा यह लैब्राडोर हमारे परिवार जैसा है। उसके बिना घर सूना लग रहा है। जिसने भी उसे देखा हो या उसके बारे में कुछ जानता हो, कृपया हमें बताएं। आपका छोटा-सा सहयोग हमारे लिए बहुत बड़ा उपकार होगा।”

गांव में चर्चाएं तेज

गांव के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग मान रहे हैं कि कुत्ता शायद रास्ता भटक गया है, जबकि कुछ को शक है कि कोई उसे बहला-फुसलाकर ले गया होगा।

ग्रामीणों का कहना है कि यह कुत्ता बेहद समझदार और दोस्ताना स्वभाव का था, जो अक्सर बच्चों के साथ खेलता दिखाई देता था।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!