TRENDING TAGS :
Hapur News: मर्सिडीज़-बेंज कार में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने पाया काबू
Hapur News: राष्ट्रीय राजमार्ग -9 पर सबली कट के पास एक मर्सिडीज़-बेंज कार में अचानक आग लग गई। कार सवारों ने किसी तरह कार से निकलकर जान बचाई। कुछ ही देर में आग धूं-धूं कर जलने लगी।
मर्सिडीज़-बेंज कार में लगी भीषण आग,दमकल विभाग ने पाया काबू (Photo- Social Media)
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में बाईपास पर राष्ट्रीय राजमार्ग -9 पर सबली कट के पास एक मर्सिडीज़-बेंज कार में अचानक आग लग गई। कार सवारों ने किसी तरह कार से निकलकर जान बचाई। कुछ ही देर में आग धूं-धूं कर जलने लगी। दमकल कर्मियों ने आग पर काफी मशक्कत कर काबू पाया। लेकिन तब तक कार बुरी तरह जल गई थी।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार जगतपुरी दिल्ली निवासी मक्खन सिंह अपने साथी दिल्ली निवासी दीपक के साथ मुरादाबाद फार्म हाउस के लिए कुछ सामान खरीदने के लिए जा रहे थे। शनिवार की दोपहर बाद जैसे ही वह कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में बाईपास पर सबली कट के पास पहुंचे तो अचानक कार में आग लग गई। आग लगते ही आनन फानन में कार सवार तुंरत बाहर निकल आए। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और धूं-धूं कर आग लगने लगी।
दमकल टीम मौके पर पहुंची
मौके से गुजर रहे लोगों ने अपने वाहन रोक लिए और काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे। पुलिस और दमकल केंद्र पर आग लगने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। दमकल की टीम ने मामले की जांच कर बताया कि प्रारंभिक जांच में शोर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!