TRENDING TAGS :
Hapur News: पूर्णिमा गंगा स्नान के लिए रूट डायवर्जन, इन रास्तों पर निकलने से पहले जान लें क्या है व्यवस्था
Hapur News: जनपद में भारी वाहनों का 15 अगस्त की रात आठ बजे से 19 अगस्त शाम छह बजे तक भारी वाहनों का रुट डायवर्जन रहेगा। अगर आवश्यता पड़ी तो छोटे वाहनों का भी रूट डायवर्जन किया जाएगा।
Hapur News ( Pic -Newstrack)
Hapur News: पूर्णिमा गंगा स्नान पर्व व श्रावण माह के पंचम सोमवार के मद्देनजर यातायात व्यवस्था सुगम एवं सुचारू बनाए रखने हेतु जनपद में भारी वाहनों का 15 अगस्त की रात आठ बजे से 19 अगस्त शाम छह बजे तक भारी वाहनों का रुट डायवर्जन रहेगा। अगर आवश्यता पड़ी तो छोटे वाहनों का भी रूट डायवर्जन किया जाएगा।
दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाला यातायातः
(1) दिल्ली व जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन छिजारसी, धौलाना, गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चंदौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे।
(2)दिल्ली व जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन छिजारसी, धौलाना, गुलावठी होते हुए जनपद बुलंदशहर नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चंदौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे।
हापुड से मुरादाबाद जाने वाला यातायात
(1)हापुड़ से मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन सोना पैट्रोल पम्प के सामने से गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिवाई, चंदौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे।
(2)मेरठ से मुरादाबाद जाने वाले भारी वाहन मेरठ वाया मवाना रोड मीरापुर बैराज, बिजनौर कोतवाली देहात, नगीना धामपुर, कांठ, छजलैट होते हुये मुरादाबाद को जाएंगे।
मुरादाबाद सें दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात
(1)मुरादाबाद वाया छजलैट, कांठ, धामपुर नगीना कोतवाली देहात, बिजनौर बैराज मीरापुर मवाना, मेरठ मोदीनगर गाजियाबाद होते हुए दिल्ली को जाएंगे।
(2)मुरादाबाद से दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाने वाले यातायात को जनपद अमरोहा से वाया जोया नोगांवा सादात नूरपुर हल्दोर बिजनौर वैराज मीरापुर मवाना, मेरठ मोदीनगर गाजियाबाद होते हुये दिल्ली को जाएंगे।
गजरौला से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात
(1)गजरौला चौपला से वाया मण्डी धनौरा, चांदपुर, हल्दोर, बिजनौर बैराज मीरापुर मवाना, मेरठ मोदीनगर गाजियाबाद होते हुये दिल्ली को जाएंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!