Hapur News: बाबा साहेब की होर्डिंग के साथ अभद्र टिप्पणी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

Hapur News: लोगों ने बाबा साहब अंबेडकर की होर्डिंग देखकर अभद्र इशारे किए। साथ ही अनुसूचित जाति समाज के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की और गालियां दी। इस घटना से दलित समाज में गहरा आक्रोश है।

Avnish Pal
Published on: 13 April 2025 7:40 PM IST
X

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर लगी होर्डिंग के साथ अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया है। पूरा मामला गढ़ -दिल्ली रोड स्थित अतरपुरा चौपला पर हुई इस घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें स्कूटी सवार कुछ युवक आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद दलित समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, घटना 12 अप्रैल की रात करीब 10 बजे की है। वीडियो में दो अलग-अलग स्कूटी पर सवार चार लोग दिख रहे हैं। एक काली स्कूटी पर तीन लोग और एक सफेद स्कूटी पर एक व्यक्ति सवार है। इन लोगों ने बाबा साहब अंबेडकर की होर्डिंग देखकर अभद्र इशारे किए। साथ ही अनुसूचित जाति समाज के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की और गालियां दी। इस घटना से दलित समाज में गहरा आक्रोश है। बसपा के जिलाध्यक्ष एके कर्दम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दलित समाज के लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

इस सबंध नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का सज्ञान लिया गया हैं। वीडियो को लेकर मामल दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story