Hapur News: STF का मोनाड यूनिवर्सिटी पर छापा, 50 सदस्यीय टीम ने की कार्रवाई, कुल 12 लोगों को हिरासत में लिया

Hapur News: हापुड़ में लखनऊ एसटीएफ की 50 सदस्यीय टीम ने शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे थाना पिलखुवा क्षेत्र स्थित मोनाड यूनिवर्सिटी में छापा मारा।

Avnish Pal
Published on: 18 May 2025 8:55 AM IST (Updated on: 18 May 2025 9:46 AM IST)
hapur news in hindi
X

STF Raids Monad University 50 Member Team Conducts Operation 12 Detained ( social media)

Hapur News : यूपी के जनपद हापुड़ में लखनऊ एसटीएफ की 50 सदस्यीय टीम ने शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे थाना पिलखुवा क्षेत्र स्थित मोनाड यूनिवर्सिटी में छापा मारा। इस दाैरान यूनिवर्सिटी कैंपस को पूरी तरह से आवागमन के लिए बंद कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन थानों की पुलिस, सीओ और एसडीएम ने यूनिवर्सिटी की घेराबंदी करा ली। करीब चार घंटे की कार्रवाई के बाद टीम ने यूनिवर्सिटी के मालिक चौधरी बिजेंद्र सिंह समेत कुल 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो लाेगों को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि फर्जी मार्कशीट-डिग्री व अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में कार्रवाई की गई है। वहीं दो कार, दर्जनभर लैपटाप, छह डेस्कटाप और प्रिंटर तथा सीसीटीवी की फुटेज व कई हार्ड डिस्क भी टीम ने कब्जे में ली हैं। हालांकि, अधिकारी लखनऊ से मामले की जानकारी जारी होने की बात कह रहे हैं।

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एसटीएफ की टीम को मोनाड यूनिवर्सिटी में फर्जी मार्कशीट-डिग्री व शैक्षिक दस्तावेज जारी किए जाने की शिकायत मिली थी। टीम ने इस मामले की गोपनीय जांच कराई, जिसमें आरोप सही पाए गए। एसटीएफ के दो अधिकारी एक सप्ताह से क्षेत्र में ही उेरा डाले थे। इस फर्जीवाड़े के तार हरियाणा से जुड़े हैं। ऐसे में लखनऊ एसटीएफ ने दो टीम बनाई। एक टीम ने हरियाणा से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। लखनऊ एसटीएफ की 50 सदस्यीय टीम कई गाड़ियों में सवार होकर शनिवार शाम करीब साढ़े चार पर यूनिवर्सिटी पहुंची। टीम ने वहां पहुंचते ही यूनिवर्सिटी का अवागमन बंद कर दिया। यूनिवर्सिटी के कार्यालय के कर्मचारियों के फोन तक अपने पास जमा कर लिए। जिसके बाद टीम वहां दस्तावेज खंगालने में जुट गई।

टीम से मिली जानकारी के बाद तीन थानों की पुलिस भी यूनिवर्सिटी पहुंच गई।वहीं दूसरी टीम ने पिलखुवा में छापामारी की। यहां से मालिक चौधरी बिजेंद्र सिंह सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। टीम ने यूनिवर्सिटी के कई अधिकारी व कर्मचारियों से काफी देर तक पूछताछ की। इसी दौरान यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल भी बन गया। शाम के करीब चार बजे टीम ने यूनिवर्सिटी के मालिक चौधरी बिजेंद्र सिंह समेत 10 लोगों को यहां से गिरफ्तार कर लिया गया। संबंधित अधिकारियों से अभी भी पूछताछ की जा रही है। टीम ने मौके पर हापुड़ एसडीएम इला प्रकाश और सीओ अनीता चौहान को बुलाया। फिलहाल कोई भी अधिकारी मामले की जानकारी देने से इंकार कर रहा है।

पहले भी चर्चा में रह चुकी हैं यूनिवर्सिटी

मोनाड यूनिवर्सिटी कई मामलों में चर्चित रही है। यहां पर पहले फर्जी छात्रवृति घोटाले के आरोप भी लग चुके हैं। वहीं यूनिवर्सिटी के मालिक चौधरी बिजेंद्र सिंह का नाम बाइक बोट घोटाले में भी सामने आया था। तब उनसे कई बार पूछताछ की गई थी। वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में बिजेंद्र सिंह बसपा के टिकट पर लगे थे। जिसमें उनको हार का मुंह देखना पड़ा था। एसटीएफ के सूत्रों का कहना है कि इस मामले की बिंदुवार जारी लखनऊ से विधिवत जारी की जाएगी। इस मामले में अभी अन्य दर्जनभर लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। दो अन्य यूनिवर्सिटी भी मोनाड के संपर्क में बताई जा रही हैं। वहीं इनके लिए काम करने वाले कई लोगों में हड़कंप मचा है

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story