Hapur News: स्टेशन में फरिश्ते बने “आरपीएफ“ के ये जवान, मौत के मुँह से खींच लाये यात्री की जान

Hapur News: ट्रेन के रवाना होने के बाद हेड कांस्टेबल आर्येंद्र कुमार की नजर इंजन के पीछे वाले सामान्य कोच पर पड़ी।

Avnish Pal
Published on: 14 May 2025 5:52 PM IST
hapur news
X

hapur news

Hapur News: हापुड़ में आरपीएफ जवान की बहादुरी से ट्रेन में सवार यात्री की जान बच गया। हुआ यूं की बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में एक यात्री की जान उस समय खतरे में पड़ गई, जब ट्रेन चलने के दौरान उसके पैर प्लेटफॉर्म पर लटक गए और वह प्लेटफॉर्म व कोच के बीच घिसटने लगा। मौके पर ड्यूटी दे रहे आरपीएफ के हेड कांस्टेबल आर्येंद्र कुमार ने अपनी जान जोखिम में डालकर यात्री को बेल्ट से पकड़कर कोच में खींच लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग आरपीएफ जवान की तत्परता व साहस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

घटना 12 मई 2025 की सुबह 4.07 बजे की है, जब काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस बनारस स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची। ट्रेन के रवाना होने के बाद हेड कांस्टेबल आर्येंद्र कुमार की नजर इंजन के पीछे वाले सामान्य कोच पर पड़ी। उन्होंने देखा कि एक यात्री के पैर प्लेटफॉर्म पर लटक रहे हैं और वह घिसट रहा है। बिना देरी किए आर्येंद्र दौड़कर कोच के पास पहुंचे और यात्री की बेल्ट पकड़कर उसे कोच के अंदर खींच लिया। उनकी इस त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ा हादसा टाल दिया, क्योंकि यात्री का शरीर प्लेटफॉर्म और कोच के बीच फंस सकता था।

आरपीएफ हेड कांस्टेबल की हर तरफ हो रही तारीफ

आरपीएफ के पोस्ट कमांडेंट राकेश यादव ने बताया कि यात्री को कोई चोट नहीं आई। उन्होंने कहा कि आरपीएफ का मुख्य उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इसके लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाए जाते हैं। वहीं इस घटना के बाद हेड कांस्टेबल आर्येंद्र की बहादुरी की चर्चा हर तरफ हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग उनकी सूझबूझ और निस्वार्थ सेवा भावना की सराहना कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे “रेलवे के असली हीरो“ की मिसाल बताया है।हेड कांस्टेबल की इस वीरता ने न केवल एक यात्री की जान बचाई, बल्कि आरपीएफ की जवानों की सजगता को भी रेखांकित किया है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story