Hapur News: अवैध संबंध बना युवक की मौत का कारण, पति-पत्नी सहित तीन गिरफ्तार

Hapur News: 28 मार्च को सिम्भावली थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवे -9 पर स्थित गांव बक्सर में निर्माणधीन पुलिया के पास एक अज्ञात शव मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

Avnish Pal
Published on: 9 April 2025 5:35 PM IST
Hapur News: अवैध संबंध बना युवक की मौत का कारण, पति-पत्नी सहित तीन गिरफ्तार
X

अवैध सबंध बना युवक की मौत का कारण  (photo: social media ) 

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली क्षेत्र में 28 मार्च को नेशनल हाइवे पर गांव बक्सर में स्थित निर्माणधीन पुलिया के नीचे लाश मिली थी। घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। देखते ही लग रहा था कि हत्‍या हुई है। पुलिस ने मामले में पति- पत्नी सहित तीन को गिरफ्तार किया है। इसके साथ खुलासा किया कि हत्‍या अवैध संबंधों के चलते की गई है। मृतक की पत्‍नी से नाजायज रिश्‍ता होने के कारण घटना को अंजाम दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों से हत्‍या में उपयोग की चाकू, मोबाइल फोन, आर्टिगा कार को बरामद किया है।

हत्या की वजह बने अवैध सबंध

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, 28 मार्च को सिम्भावली थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवे -9 पर स्थित गांव बक्सर में निर्माणधीन पुलिया के पास एक अज्ञात शव मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। इस हत्या के खुलासे को लेकर पुलिस की दो टीमें लगाई गई थी। ऐसे में पुलिस को खुलासा करना चुनौती बन गया था। पुलिस ने हाइवे पर लगें सीसीटीवीं कैमरो की फुटेज खगालना शुरू किया तो एक कार हाइवे पर पुलिस को संदिग्ध नजर आई । जिसके आधार पर पुलिस हत्यारों तक पहुँच गई।

पुलिस ने आरोपी शमशाद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो आरोपी ने बताया मृतक संतोष नेपाली उर्फ़ नदीम ने मेरी पत्नी के साथ अवैध सबंध थें। जों बार -बार मेरी पत्नी को परेशान करता था, जिससे तंग आकर मृतक संतोष से छुटकारा पाने के लिए योजना बनाकर 27 मार्च को अपने साथी पुनीत को हत्या की घटना को अंजाम देने के बारे में बताकर उसकी कार ले गए। इस हत्या में मेरे दोनों बेटों ने मृतक संतोष को अपनी गाड़ी में बैठाकर चाकू से वार कर उसकी हत्या को अंजाम दिया था। मृतक के शव दिल्ली नेशनल हाइवे -9 पर बक्सर निर्माणधीन पुलिया के पास फेक दिया था।


क्या बोले पुलिस के अधिकारी

इस सबंध में एएसपी विनीत भटनागर का कहना हैं कि, संतोष उर्फ़ नेपाली की हत्या में शामिल श्मशाद उर्फ़ कल्लू हसमुद्दीन, बिलकिश पत्नी शमशाद उर्फ़ कल्लू निवासी विक्रम इन्कलेव बच्चा कॉलोनी थाना शालीमार गार्डन जनपद गाजियाबाद और पुनीत वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासी नन्दनगरी थाना नन्दनगरी ईस्ट दिल्ली बताया हैं।तीनों आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया हैं।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story