TRENDING TAGS :
Hapur News: बीच सड़क पर युवक को बेरहमी से पीटा, पुलिस ने शुरू की जांच
Hapur News: हापुड़ में ईदगाह रोड पर युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की तैयारी।
बीच सड़क पर युवक को बेरहमी से पीटा, पुलिस ने शुरू की जांच (Photo- Newstrack)
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह रोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 20 से अधिक लोग एक युवक को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। युवक सड़क पर गिरा हुआ है और चारों ओर से लोग उस पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं।
आसपास खड़े लोग इस खौफनाक मंजर का वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने भी युवक को बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई।जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ,लोग इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस हरकत में आई, जांच में जुटी
वीडियो वायरल होते ही हापुड़ पुलिस हरकत में आ गई। सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा“वीडियो की जांच की जा रही है। युवक की पहचान कर ली गई है और घटना में शामिल सभी लोगों की भी पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जो दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश
इस घटना के बाद क्षेत्र में लोगों के बीच भय और आक्रोश दोनों का माहौल है। लोगों ने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज के लिए खतरनाक संकेत हैं और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं।
कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि “अगर पुलिस की गश्त बढ़ाई जाती तो शायद इस तरह की शर्मनाक घटना न होती।”
सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो से मचा बवाल
वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से फैल रहा है। सोशल प्लेटफार्म पर लोग लगातार प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।कई यूज़र्स ने लिखा “ऐसी हैवानियत बर्दाश्त नहीं की जा सकती, दोषियों को तुरंत जेल भेजा जाए।”
पुलिस की सख्त चेतावनी
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा। दोषियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


