हरदोई के वकीलों व बेरोजगारी मुक्ति यात्रा के लोगों की अखिलेश से फरियाद

राम केवी
Published on: 10 Nov 2018 6:56 PM IST
हरदोई के वकीलों व बेरोजगारी मुक्ति यात्रा के लोगों की अखिलेश से फरियाद
X

लखनऊः हरदोई के वकीलों के प्रतिनिधिमण्डल तथा ‘बेरोजगारी मुक्त क्रांति यात्रा‘ के सदस्यों ने आज यहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंट की। वकीलों ने अधिवक्ता अनिल यादव के उत्पीड़न की जानकारी दी। इस पर श्री यादव ने उनसे सहानुभूति जतायी और सहयोग का आश्वासन दिया। यह जानकारी समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने दी।

इसे भी पढ़ें-इकाना- नाम बदलने पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, पहनी अखिलेश की फोटो लगी T-शर्ट

हरदोई बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुधीर सिंह के साथ आए प्रतिनिधिमण्डल ने अखिलेश यादव को बताया कि हरदोई पुलिस ने अधिवक्ता अनिल यादव को गलत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है। श्री यादव का भाजपा के एक नेता से कुछ विवाद हो गया था। भाजपा नेता ने अपने सहयोगियों के साथ अनिल यादव पर हमला किया लेकिन माधोगंज थाने की पुलिस ने सत्ताधारी दल के नेताओं के दबाव में अनिल यादव व उनके भाई का चालान कर जेल भेज दिया। वकीलों ने मांग की है कि माधोगंज थाने के पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पीड़ित अधिवक्ता धीरेन्द्र यादव (प्रदेश सचिव छात्रसभा) के साथ आए थे। अधिवक्ता प्रतिनिधिमण्डल में अनिल यादव, संजय सिंह, सुधीर सिंह, अजय यादव, रामप्रताप (मंत्री) रनवीर यादव, मो. आलम, बृजेश कुमार सैनी तथा शैलेन्द्र कुमार शामिल थे।

इसे भी पढ़ें-क्रिकेट पे राजनीति, अखिलेश ने चला मास्‍टरस्‍ट्रोक, चित्‍त होंगे सीएम योगी

बेरोजगारी मुक्त क्रांतियात्रा के सदस्यों ने नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी रोजगार देने और बेरोजगार नौजवानों को बिना ब्याज शर्त के 10 लाख रूपए बैंकों से कर्ज दिलाने की मांग की है। बेरोजगारी मुक्त क्रांतियात्रा के प्रतिनिधिमण्डल में विनीत कुशवाहा, मनोज क्रांतिकारी, अमित यादव, पंकज क्रांतिकारी, अवधेश, विशाल, अच्छेलाल, सुरेन्द्र, भजन, विजय, रमेश अलीम, आनन्द, प्रवेश, शिवमपाल, आशीष, पुष्पेन्द्र, कुलेन्द्र, वीरेन्द्र, सुरेन्द्र, लालू यादव, हरिकेश, अंकित, आशुतोष पाण्डेय, लाल बहादुर, जितेन्द्र आदि शामिल थे। क्रांतियात्रा के सदस्यों ने कहा कि समाजवादी सरकार में ही युवाओं को सम्मान तथा अधिकार मिले थे। नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता मिला था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है और उन्हें रोटी-रोजी से भी वंचित कर दिया है।

राम केवी

राम केवी

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!