TRENDING TAGS :
Hardoi: हीरो मोटरसाइकिल के शो-रूम में चोरी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, कई मामले में शामिल थे आरोपी
Hardoi News: पुलिस टीम द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम दोनों अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर दिन में मोटरसाइकिल से ताला बंद घरों व दुकानों की रैकी करते है तथा मौका देखकर रात्रि में ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम देते है।
Hardoi News (Pic:Newstrack)
Hardoi News: जनपद हरदोई के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित चोरी की घटनाओं के त्वरित अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा टीमों को गठित कर लगाया गया, इसी क्रम में आज को हरियावां थाना पुलिस टीम समय करीब रात्रि 12.30 बजे थानाक्षेत्र के ग्राम खेमईपुरवा में संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चैकिंग में लगी थी कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों से संबंधित 02 अभियुक्त रजबहा नहर पुलिया पर मोटरसाइकिल के साथ खडे है तथा जिनके पास कुछ सामान भी है। मुखबिर की इस सूचना पर हरियावां पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये रजबहा नहर पुलिया पर पहुंची जहां एक मोटरसाइकिल पर 02 व्यक्ति बैठे दिखायी दिये जो पुलिस टीम को देखते ही ग्राम भदेवरा थाना हरियावां की तरफ भागने का प्रयास किया, पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों को समय करीब प्रातः 2 बजे पकड लिया गया।
पकडे गये व्यक्तियों से नाम व पता पूछने पर शैलेन्द्र उर्फ लुक्का पुत्र संतोष उर्फ सन्तराम उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम उतरा थाना हरियावां जनपद हरदोई व राजकिशोर पुत्र श्रीपाल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम उतरा थाना हरियावां जनपद हरदोई का होना बताया गया। दोनों अभियुक्तों के पास से जामातलाशी में 02 अदद तमंचे 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस, 02 जोडी पायल, 01 जोडी खडुआ, 02 अदद करधनी, 01 अदद कुंडल, 08 अदद बिछिया, 01 अदद क्लिप, 01 जोडी झाला, 01 अदद नाक की लोंग, एक अदद जावा, 04 लाख 05 हजार नगदी व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद हुआ।
कई चोरी की घटनाओं को दे चुके थे अंजाम
पुलिस टीम द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम दोनों अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर दिन में मोटरसाइकिल से ताला बंद घरों व दुकानों की रैकी करते है तथा मौका देखकर रात्रि में ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम देते है। आगे पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि यह जो जामातलाशी में धनराशि, आभूषण व मोटरसाइकिल बरामद हुई है दोनों ने थाना हरियावां व थाना बेनीगंज से चुराई है। अभियुक्तों ने बताया कि 11 नवम्बर की रात्रि में संडीला-बेनीगंज मार्ग पर ग्राम कोथावां में स्थित हीरो मोटरसाइकिल की एजेंसी (शुभम आटोसेल्स) का शटर तोडकर नगदी चोरी की गयी एवं एजेंसी में लगे सीसीटीवी डीवीआर व एक कैमरा को अपने साथ ले गए जिनको रास्ते में भैसटा नदी में फेंक दिये थे।
08 दिसंबर को ग्राम हास बरौली थाना बेनीगंज में लगे मेले से उक्त बरामद मोटरसाइकिल चुराई गयी थी। 04 जनवरी को ग्राम उतरा थाना हरियावां के घर का ताला तोडकर आभूषण चोरी किये गये। दोनों अभियुक्तों से बरामद अवैध शस्त्रों के संबंध में थाना हरियावां पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया एवं नियमानुसार दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा गया है। दोनों शातिर अभियुक्त अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर दिन में बंद मकानों व दुकानों की रैकी करते है तथा रात्रि में मौका पाकर बंद मकानों व दुकानों के ताले तोडकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है तथा चोरी से अर्जित धन को आपस में बांटकर जीवन यापन करते है। उक्त दोनों अभियुक्त मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करते है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


