Hardoi News: अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी, बार काउंसिल के फ़ैसले की निंदा, अधिवक्ताओं के समर्थन में जारी रहेगी हड़ताल

Hardoi News: उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के हड़ताल को समाप्त करने के आवाहन के बाद भी हरदोई जनपद के सभी अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। जनपद में शुक्रवार को भी अधिवक्ता हड़ताल पर रहे।

Pulkit Sharma
Published on: 15 Sept 2023 10:54 PM IST
Hardoi News
X
Hardoi News (Pic:Social Media)

Hardoi News: उत्तर प्रदेश में हापुड़ की घटना के बाद उत्तर प्रदेश में सभी बार एसोसिएशन बार काउंसिल के आवाहन पर हड़ताल पर चल रहे थे। हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ता के साथ हुई बर्बरता का विरोध प्रदेश के सभी अधिवक्ता कर रहे थे। 15 दिन तक प्रदेश के सभी अधिवक्ता हड़ताल पर चल रहे थे जिससे कि न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा था। 2 दिन पूर्व हाईकोर्ट ने भी स्वतः संज्ञान लेते हुए बार काउंसिल द्वारा कि जा रही हड़ताल पर टिप्पणी की थी। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की बैठक लगातार शासन स्तर पर चल रहे थी। गुरुवार को बार काउंसिल के अध्यक्ष की बैठक शासन के साथ हुई थी। बैठक में बार काउंसिल की मांगों को शासन ने स्वीकार किया हैं। इसके बाद बार काउंसिल प्रदेश के सभी अधिवक्ताओं को कार्य पर वापस लौटने को कहा हैं।

हापुड़ के अधिवक्ताओं के साथ रहेंगे जनपद के अधिवक्ता

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के हड़ताल को समाप्त करने के आवाहन के बाद भी हरदोई जनपद के सभी अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। जनपद में शुक्रवार को भी अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। जनपद के सभी अधिवक्ता हापुड़ में पुलिस की बर्बरता के खिलाफ हापुड़ के अधिवक्ताओं के साथ है। जनपद के अधिवक्ताओं ने बताया कि बार काउंसिल के अध्यक्ष व सदस्यों द्वारा जनपद के बाद संगठन को बिना विश्वास में लिए हड़ताल को समाप्त करने को कहां है। जनपद के अधिवक्ता बार काउंसिल की निंदा करते हैं। जनपद के अधिवक्ताओं ने बताया कि जनपद के सभी अधिवक्ता हापुड़ के अधिवक्ताओं के साथ हैं जब तक हापुड़ के अधिवक्ता किसी ठोस आश्वासन व कार्यवाही पर अपनी हड़ताल समाप्त नहीं करते जब तक हरदोई के भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य का बहिष्कार करेंगे।

इसी बीच हापुड़ के भी अधिवक्ताओं ने प्रदेश भर के अधिवक्ताओं से समर्थन की मांग की है। अधिवक्ताओं ने प्रदेश के अधिवक्ताओं से अनुरोध किया है वह अपने हड़ताल को जारी रखें। अधिवक्ताओं ने बताया कि बार काउंसिल के कुछ सदस्यों ने शासन के अधिकारियों के साथ वार्तालाप कर हड़ताल को समाप्त करने का ऐलान किया है, जबकि अभी उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला है। शासन से मिले आश्वासन के बाद हापुड़ के एएसपी का स्थानातंरण बरेली कार दिया गया है जबकि बरेली के एएसपी को हापुड़ कि ज़िम्मेदारी सौपी गई हैं। हापुड़ के सीओ का भी स्थानातंरण कर दिया गया है अब देखना होगा की क्या अधिवक्ता अपनी हड़ताल को समाप्त करेंगे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!