Hardoi News: मुख्यमंत्री के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते भाजपा नेता का ऑडियो वायरल, गिरफ्तार

Hardoi News: वायरल ऑडियो में अमल शुक्ला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बाबा शब्द कहकर संबोधित कर रहा है। ऑडियो में अमल शुक्ला बाबा को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए ब्राह्मण की अनदेखी की बात कह रहा है।

Pulkit Sharma
Published on: 9 Oct 2023 10:13 PM IST
X

BJP leader abusive language for CM Yogi Adityanath Audio viral arrested

Hardoi News: हरदोई में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रही है। वायरल ऑडियो में एक भाजपा नेता जो की हरदोई से एमएलसी के प्रतिनिधि व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अमल शुक्ला का बताया जा रहा है। वायरल ऑडियो में अमल शुक्ला अपने एक सहयोगी से बात करते सुनाई दे रहे हैं। अमल शुक्ला ऑडियो में अपने सहयोगी से एक दो नाम लेते हुए कह रहे हैं कि हम सबकी हैसियत 5-5, 10 लाख की बनवा देंगे।

दूसरी कोई पार्टी यह काम करेगी नहीं, हम भाजपा में कोई ब्याह थोड़ी ना है। हमको जो समझ में आएगा हम सपा में बसपा में ज्वाइन कर सकते हैं, कोई बड़ी बात थोड़ी ना है। हम मौके पर देखेंगे हमने पूर्व एमएलसी राजिया को हमने चुनाव नहीं लड़ाया, हम जानते थे कि वोट मांगने कितना भी जाओ कुछ हासिल होना नहीं है। जो लोग वोट माँगने गए थे उनका हश्र देख रहे हो आज। हमको तो पता था बसपा, सपा का समझ में थोड़ी ना आता है। जब चुनाव आएगा तब पता चलेगा। वायरल ऑडियो में अमल शुक्ला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बाबा शब्द कहकर संबोधित कर रहा है।

ऑडियो में अमल शुक्ला बाबा को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए ब्राह्मण की अनदेखी की बात कह रहा है। ब्राह्मण बाबा के साथ नहीं रहेगा। अपना कोई आदमी अगर विधानसभा में आ जाए टिकट हो जाए तो हम समझेंगे कि यहां इसकी मदद की जाए, यह समझेगा हमें भूलेगा नहीं हमें। चुनाव जब आएगा उस समय देखा जाएगा कि किसकी मदद करना अपने फायदे में है। देखिए मिश्रा जी ब्राह्मण में गिने-चुने नेता हैं उसके अतिरिक्त सब ठाकुर कार्यकर्ता डेवलप है। चाहे भरावन मंडल हो चाहे अतरौली मंडल हो हम तो यह चाहते हैं चार ब्राह्मण हो कुछ नहीं कर पा रहे हो तो अमल शुक्ला के झंडे के नीचे ही आ जाओ। खुद भी मजबूत रहोगे और अमल को भी मजबूत करोगे तो कुछ ना कुछ हासिल ही हो जाएगा। भाजपा नेता के इस ऑडियो के वायरल होने के बाद आज क्षत्रिय महासभा के बैनर तले अमल शुक्ला का पुतला फूंका गया। साथ ही पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

क्षत्रिय महासभा द्वारा पुतला फंुकने व पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र के बाद पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए अभद्र भाषा प्रयोग करते एक युवक का ऑडियो वायरल हुआ है जिसको लेकर क्षत्रिय महासभा द्वारा आज प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिस पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया है। हालांकि इन सबके बीच अमल शुक्ला का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अमल शुक्ला अपने आप को बेकसूर बता रहे हैं। अमल शुक्ला का आरोप है कि राजनीतिक द्वेष के चलते कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। वायरल ऑडियो उनका नहीं है। वायरल ऑडियो में जो आवाज है वह भी उनकी नहीं है। साथ ही वह कोई भी प्रतिनिधि नहीं है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस द्वारा की जाने वाली जांच में ऑडियो में किसकी आवाज निकलती है या फिर अमल शुक्ला अपने आप को बचाने के लिए इस तरह की बातें कर रहा है या फिर वास्तव में अमल शुक्ला को बदनाम करने की साजिश किसी के द्वारा रची गई है।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!