Hardoi News: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला तीन वर्षीय बालक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Hardoi News: पाली थाना क्षेत्र के बस अड्डे के पास एक 3 वर्षीय बालक खून से सना हुआ शव झाड़ियों में मिला। एक राहगीर द्वारा खून से सने हुए बालक को देखकर पुलिस को सूचना दी गई।

Pulkit Sharma
Published on: 18 Aug 2023 9:57 PM IST
Hardoi News: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला तीन वर्षीय बालक का शव, जांच में जुटी पुलिस
X
(Pic: Newstrack)

Hardoi News: जनपद में संदिग्ध परिस्थितियों में खून से सना तीन वर्षीय बालक झाड़ियों में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। बालक पड़ा होने की सूचना जंगल में आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो गए। राहगीरों द्वारा पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक के परिजनों को सूचित किया। बालक के परिजन आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और बालक को शाहजहांपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। परिजनों ने बताया कि उनका तीन वर्षीय बालक आज सुबह से ही गायब था, जिसका शाम को एक निजी स्कूल के पास झाड़ियां में खून से सना शव पड़ा मिला है। हालांकि परिजनों ने अभी किसी पर आरोप नहीं लगाया है।

बालक के शरीर पर मिले चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस

पाली थाना क्षेत्र के बस अड्डे के पास एक 3 वर्षीय बालक खून से सना हुआ शव झाड़ियों में मिला। एक राहगीर द्वारा खून से सने हुए बालक को देखकर पुलिस को सूचना दी गई। पाली कस्बे के मोहल्ला सराय सैफ के रहने वाले हरिओम पांडे का 3 वर्षीय पुत्र आरव शुक्रवार सुबह से लापता था। परिजनो द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन आरव का कोई पता नहीं चला था। परिजनों द्वारा पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई थी।

हर बिंदु पर होगी जांच

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि पाली कस्बे में एक 3 वर्षीय मासूम बालक झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला था, जिसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले थे। इसको परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मामले में पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!