Hardoi News: सीडीओ के निरीक्षण में खुली पोषण पुनर्वास की पोल, खाद्य सामग्री मिली एक्सपायर

Hardoi News: हरदोई के महिला चिकित्सालय में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र का सीडीओ सौम्या गुरु रानी ने निरीक्षण किया। इस दौरान सौम्य गुरु रानी को भारी खामियां नजर आई।सीडीओ द्वारा पोषण पुनर्वास केंद्र के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।

Pulkit Sharma
Published on: 14 Feb 2024 10:45 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News (Pic:Newstrack) 

Hardoi News: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपनी कारगुजारी से विभाग की छवि खराब करने पर लगे रहते हैं। एक और जहां स्वास्थ्य विभाग मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार कार्य कर रहा है वहीं कुछ जिम्मेदार इन सब पर पलीता लगाने पर आतुर है। स्वास्थ्य विभाग लगातार मरीजों की हर एक सुख सुविधाओं को ध्यान में रख रहा है। लगातार मेडिकल कॉलेज हो या जिला चिकित्सालय या फिर महिला चिकित्सालय लगातार सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। मरीज को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार जिम्मेदार निरीक्षण भी करते रहते हैं।

इसके साथ ही समय-समय पर जिम्मेदारों को निर्देशित भी करते रहते हैं। हरदोई के महिला चिकित्सालय में बच्चों की अच्छी देखभाल के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र की स्थापना हुई थी। इस स्थापना को उद्देश्य कुपोषित बच्चों की बेहतर देखभाल करना था। लेकिन कुछ जिम्मेदारों ने इसमें भी पानी फेरने का काम किया है जिसका खामियाजा अब जिम्मेदारों को उठाना पड़ रहा है। हरदोई के पोषण पुनर्वास केंद्र का सीडीओ सौम्या गुरु रानी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ को भारी अवस्थाएं मिली जिससे नाराज सीडीओ ने जिम्मेदारों की फटकार लगाई और कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है।

गंदे शौचालय तो टीवी मिला अलमारी पर

हरदोई के महिला चिकित्सालय में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र का सीडीओ सौम्या गुरु रानी ने निरीक्षण किया। इस दौरान सौम्य गुरु रानी को भारी खामियां नजर आई।सीडीओ द्वारा पोषण पुनर्वास केंद्र के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। सीडीओ को पोषण पुनर्वास केंद्र में 6 बच्चे भर्ती मिले हालांकि उन बच्चों की माता ने पोषण पुनर्वास केंद्र में मिल रही सुविधाओं पर संतोष जाहिर किया। सीडीओ सौम्या गुरु रानी ने पोषण पुनर्वास केंद्र के प्रभारी डॉक्टर शिवम गुप्ता एवं न्यूट्रिशन शालिनी मिश्रा से बच्चों के केस से संबंधित फाइलों को देखा। सीडीओ को कार्यालय में टीवी एक अलमारी के ऊपर कपड़े में बबंधी राखी मिली जबकि टीवी को वार्ड में लगाने के निर्देश दिए जा चुके थे।

इस संबंध में कर्मचारियों से पूछने पर कर्मचारी सीडीओ को सही जवाब नहीं दे पाए वही अलमारी के ऊपर निश्रययोग्य सामग्री देख सीडीओ का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। सीडीओ को शौचालय के अंदर गंदगी और रसोई के अंदर बेसन का पैकेट एक्सपायर मिला। वहीं दाल और चीनी ब्रांडेड नहीं थे। सीडीओ सौम्या गुरु रानी ने पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों की सेहत के साथ किया जा रहे खिलवाड़ पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए पोषण पुनर्वास केंद्र के प्रभारी व डिप्टी सीएमओ डॉक्टर अनिल पंकज, डॉक्टर शिवम गुप्ता, न्यूट्रिशन शालिनी मिश्रा को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दे दिए हैं। सीडीओ के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य महकमें की पोल खुलने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!