TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: जमीन के नाम पर 3लाख रुपये ठगने का आरोप, सदमे में हुई पिता व मां की मौत, युवक ने एसपी से लगाई गुहार

कृष्ण कुमार ने हरपालपुर पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत हरपालपुर पुलिस से की थी।

Pulkit Sharma
Published on: 21 Nov 2024 7:12 PM IST
cyber fraud
X

Hardoi  (photo: social media )

Hardoi News: हरदोई में एक युवक के साथ 3 लाख 45 हज़ार की ठगी का मामला सामने आया है। युवक से जमीन के नाम पर यह ठगी हुई है।जमीन के नाम पर हुई ठगी के युवक के माता-पिता इसको बर्दाश्त नहीं पाए और सदमे में उनकी मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवक द्वारा हरदोई पुलिस अधीक्षक से अब मामले की शिकायत की गई और कार्रवाई की मांग की गई है। हरदोई में जमीन से जुड़े विवाद लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जमीन के नाम पर हरदोई समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में भी बड़े घोटाले हो रहे हैं। प्रदेश में भू माफिया लगातार लोगों को जमीन के नाम पर ठगने का भी काम कर रहे हैं। हरदोई में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां भूमि के नाम पर लोगों को ठगने का कार्य किया गया है।

तीन बिस्वा जमीन के नाम पर हुई ठगी

हरदोई जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के भुसेहरा गांव निवासी कृष्ण कुमार ने हरदोई पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन से पूरे मामले की शिकायत की। कृष्ण कुमार ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसी गांव के निवासी सत्यभान ने उसे सड़क पर तीन बिस्वा जमीन दिलाने का वादा करके उससे 3 लाख 45 हजार रुपये ले लिए और कोई जमीन नहीं दी, जिससे वह अब काफी परेशान है। कृष्ण कुमार ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि 345000 रुपये की ठगी का सदमा उसके पिता गिरीश चंद्र, मां और पत्नी बर्दाश्त नहीं कर सके और सदमे से उनकी मौत हो गई। कृष्ण कुमार पुलिस अधीक्षक के सामने पैसे देने का वीडियो भी लेकर आए हैं। वीडियो में सत्यभान नाम का व्यक्ति पैसे लेता हुआ दिखाई दे रहा है।

वीडियो में व्यक्ति यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि अगर आपने 329000 रुपये दे दिए हैं तो 15-16000 रुपये देने में क्या दिक्कत है। कृष्ण कुमार ने हरपालपुर पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत हरपालपुर पुलिस से की थी लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. कृष्ण कुमार ने बताया कि उनके पिता गिरीश चंद्र ने 3 साल पहले पड़ोसी गांव अजीतपुर निवासी सत्यभान को किश्तों में 345000 रुपये दिए थे. पैसों के बदले सड़क पर 3 बिस्वा जमीन देने की बात तय हुई थी लेकिन पैसे लेने के बाद सत्यवान ने जमीन देने से इनकार कर दिया और न तो जमीन दी और न ही पैसे वापस किए. हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कृष्ण कुमार के प्रार्थना पत्र पर जांच कर कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं.



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story