TRENDING TAGS :
Hardoi News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर मंत्री ने दिलाई राहत का भरोसा
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बाढ़ से प्रभावित गांवों का दौरा कर प्रदेश सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल ने राहत कार्यों का जायजा लिया।
Hardoi News
Hardoi News: हरदोई जिले के बावन ब्लॉक सहित कई गांव इन दिनों नदियों के उफान के कारण बाढ़ की चपेट में हैं। हालात का जायजा लेने के लिए मंगलवार को प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल अपने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ सदर विधानसभा क्षेत्र के लोनार पहुंचे। यहां बने राहत शिविर में उन्होंने प्रभावित परिवारों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना।बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष मवेशियों के लिए चारे की कमी, बिजली कटौती, दवाइयों की अनुपलब्धता जैसी परेशानियां रखीं।
इस पर मंत्री ने मौके पर मौजूद एसडीएम सदर सुशील मिश्रा को निर्देश दिए कि हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाए और किसी भी परिवार को उपेक्षित महसूस न होने दिया जाए।स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मंत्री ने बावन सीएचसी के अधीक्षक डॉ. पंकज मिश्रा को राहत शिविरों में पर्याप्त डॉक्टर और दवाइयां मुहैया कराने के आदेश दिए। साथ ही, उन्होंने अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम दवा का स्टॉक सुरक्षित रखने पर विशेष जोर दिया, ताकि सांप काटने की घटनाओं में तुरंत इलाज मिल सके।
क्षतिग्रस्त बंधों की जल्द मरम्मत करने के निर्देश दिए गए
इसके अलावा सिंचाई विभाग को बाढ़ से क्षतिग्रस्त बंधों की जल्द मरम्मत करने के निर्देश दिए गए। बिजली विभाग को भी प्रभावित इलाकों में आपूर्ति बहाल करने का काम तेज करने को कहा गया।राहत शिविर में मौजूद सैकड़ों पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से राहत सामग्री की किट वितरित की गई। इस दौरान बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं ने राहत सामग्री पाकर थोड़ी राहत महसूस की।कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान विनोद श्रीवास्तव, भाजपा नेता मनोज सिंह, दिनेश वर्मा, संजय सिंह, नाजिम खां, गुरुलाल और विकास मिश्रा समेत अन्य लोग मंत्री के साथ दिखाई दिए।बाढ़ प्रभावित लोगों से सीधे संवाद कर मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है और हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता फिलहाल प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर रखना और उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!