TRENDING TAGS :
Hardoi News: गणेश विसर्जन करने गए चार किशोरों को साँप ने डसा, मचा हड़कंप, सीएचसी में कराया गया भर्ती
Hardoi News: गणेश महोत्सव के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को विसर्जन यात्रा निकाली गई थी। विसर्जन यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तगण पिपरिया घाट पर मूर्ति विसर्जन करने गए।
Hardoi News (Pic:Newstrack)
Hardoi News: गणेश विसर्जन यात्रा में शामिल होने गए पिपरिया घाट पर पुल के ऊपर खड़े चार किशोरों को एक सांप ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर किशोरों को तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां वह खतरे से बाहर बताए गए। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के राम वाटिका में गणेश महोत्सव के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को विसर्जन यात्रा निकाली गई थी। विसर्जन यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तगण पिपरिया घाट पर मूर्ति विसर्जन करने गए। वहीं पुल के ऊपर रेलिंग पकड़ कर लोग खड़े थे। इसी दौरान आदर्श राठौर 12 वर्ष पुत्र अमर सिंह, पार्थ 13 वर्ष पुत्र पंकज निवासी बरुआ बाजार, पार्षद 16 वर्ष पुत्र भारती निवासी मोहल्ला चौक, अंशु 18 वर्ष पुत्र संजय निवासी कटरा को पाइप के अंदर बैठे हुए सांप ने डस लिया। चारों किशोरों को पता नहीं चल सका। जब उनको चक्कर आने लगा तो साथ गए लोगों ने पाइप को हिलाया तो उसमें से सांप दिखाई दिया। हालत बिगड़ने के बाद चारों किशोरों को सीएचसी शाहबाद में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर के अनुसार अब चारों किशोर खतरे से बाहर है।
बारिश में बढ़ जाती है साँप काटने की घटनाएँ
बारिश के दिनों में सॉप के काटने के मामले बड़ जाते हैं। ज़िला अस्पताल में प्रतिदिन एक दो लोग साँप के काटने के मामले सामने आते रहते हैं। जानकार बताते है की बारिश के दिनों में ज़मीन के अंदर पानी भार जाता हैं ऐसे में साँप बिल से बाहर निकल कर घरों में व सुरक्षित स्थानों में जाकर छुप जाते हैं। बरसात के दिनों में लोगो को काफ़ी एहतियात बरतने की आवश्यकता होती हैं।डॉक्टर बताते है की साँप के काटने पर ग्रामीण क्षेत्र के लोग ज़िला अस्पताल ना आकर तंत्र मंत्र का सहारा लेते है जिससे उनकी मौत हो जाती हैं। साँप काटने पर सीधा नज़दीक सीएचसी व ज़िला अस्पताल अकार एंटी वेनम इंजेक्शन लगवाना चाहिए और डॉक्टर की देख रेख में इलाज कराना चाहिये।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


