एसपी के तबादले के बाद कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े लाखों की ज्वेलरी चोरी, जांच में जुटी पुलिस टीम

Hardoi News: हरदोई कोतवाली क्षेत्र में एक डॉक्टर के मकान से दिनदहाड़े करीब 35 लाख रुपये के आभूषण चोरी हो गए। चोर घर से CCTV का DVR भी उखाड़ ले गए। पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है।

Pulkit Sharma
Published on: 18 Sept 2025 7:05 PM IST
एसपी के तबादले के बाद कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े लाखों की ज्वेलरी चोरी, जांच में जुटी पुलिस टीम
X

Hardoi News

Hardoi News: हरदोई के कोतवाली शहर इलाके में सराय थोक पूर्वी में एक चिकित्सक के मकान से दिनदहाड़े लक्ष्‍यित चोरी का सनसनीखेज वाकया सामने आया। परिवार के सदस्यों ने सुबह लौटकर देखा कि कमरे में रखे आभूषणों के बक्से खाली पड़े हैं। कुल मिलाकर करीब 35 लाख रुपये के आभूषण गायब बताए जा रहे हैं।

घटना की गुरुवार दोपहर की है। पीड़ित डॉक्टर राहुल शुक्ला के अनुसार दोपहर लगभग 1:24 बजे उनकी पत्नी कुछ काम से बाहर गई थीं। करीब 2:40 बजे जब वे दोनों घर लौटे और तीसरी मंजिल पर चल रहे मजदूरी के कार्य को देखने गए, तो घर का ताला खोलकर अंदर जाने पर आभूषणों के बक्से खाली मिले। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सीसीटीवी का डीवीआर उखाड़कर ले गए चोर

मौके पर शहर कोतवाल संजय त्यागी और फॉरेंसिक टीम पहुंच कर साक्ष्य जुटा रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी में यह भी मिला है कि चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर उखाड़कर ले लिया, जिससे सीधा कैमरा रिकॉर्ड गायब हो गया। पुलिस पड़ोस और आसपास की दुकानों व घरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि वांछित मार्ग और संदिग्धों की पहचान की जा सके।पुलिस की फोरेंसिक टीम ने खिड़की-दरवाजों के पैटर्न और संभावित फिंगरप्रिंट की जाँच कर रही है। साथ ही आसपास के इलाकों में पेट्रोलिंग और पूछताछ तेज कर दी गई है।स्थानीय लोग और पीड़ित परिवार त्वरित गिरफ्तारी व आभूषणों की बरामदगी की आशा जता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!