Hardoi News: नवीन गल्ला मंडी में महामंत्री पद पर पुनः मतदान होगा, विवाद के बाद चुनाव कमेटी ने लिया निर्णय

Hardoi News: नवीन गल्ला मंडी में महामंत्री पद पर 8 अक्टूबर को पुनः मतदान कराया जाएगा। इस मतदान के दौरान कोई अन्य प्रत्याशी नहीं होगा और पूर्व के ही दोनों प्रत्याशियों के बीच मतदान होगा, उसमें जो भी निर्णय होगा वह मान्य होगा।

Pulkit Sharma
Published on: 2 Oct 2023 10:32 PM IST
Hardoi Naveen Galla Mandi will re polling
X

Hardoi Naveen Galla Mandi will re polling

Hardoi News: हरदोई की नवीन गल्ला मंडी में महामंत्री पद को लेकर दोबारा से मतदान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसकी घोषणा सोमवार को मंडी चुनाव कमेटी द्वारा घंटा बजाकर की गई। नवीन गल्ला मंडी का चुनाव 30 सितंबर को संपन्न कराया गया था। सात पदों पर 15 प्रत्याशियों ने अपने भाग्य का फैसला आजमाया था। नवीन गल्ला मंडी में हुए चुनाव में कई दिग्गजों ने हार का सामना किया जबकि कई इस बार चुनाव जीतने में कामयाब रहे। नवीन गल्ला मंडी हरदोई में हुआ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। सुबह 7ः00 से शुरू हुआ चुनाव शाम 5ः00 बजे समाप्त हो गया।

नवीन गल्ला मंडी में शाम लगभग 5ः30 बजे से मतगणना शुरू हुई इसके बाद एक-एक कर 6 सीटों पर नतीजा सामने आ गए। महामंत्री पद को लेकर नवीन गल्ला मंडी में दोनों प्रत्याशियों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद मंडी चुनाव कमेटी द्वारा निर्णय को यथावत कर दिया गया और हरदोई के पूर्व राज्यसभा सांसद व पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल द्वारा निर्णय लेने की बात कही गई। इसके बाद दोनों प्रत्याशी शांत हो गए और अपने-अपने घर वापस चले गए। 1 अक्टूबर को पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल का जन्मदिन था जिसके चलते निर्णय नहीं हो पाया था, लेकिन अब निर्णय हो गया है कि नवीन गल्ला मंडी में महामंत्री पद को लेकर दोबारा से मतदान कराया जाएगा।

आठ अक्टूबर को होगा मतदान

नवीन गल्ला मंडी के चुनाव कमेटी के अध्यक्ष मन्नीलाल शाह ने बताया कि महामंत्री पद में दो वोटों को लेकर दोनों प्रत्याशियों में विवाद हो गया था। विवाद जब बढ़ा तो निर्णय यथावत कर दिया गया। इसके बाद अंतिम निर्णय पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल को लेना था। पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल द्वारा दोनों प्रत्याशियों के सामने कई प्रस्ताव रखे गए, लेकिन दोनों प्रत्याशी प्रस्ताव पर राजी नहीं हुए। इसके बाद नरेश अग्रवाल द्वारा नवीन गल्ला मंडी में महामंत्री पद पर पुनः मतदान करने की बात कह दी गई है। नवीन गल्ला मंडी में महामंत्री पद पर 8 अक्टूबर को पुनः मतदान कराया जाएगा। इस मतदान के दौरान कोई अन्य प्रत्याशी नहीं होगा और पूर्व के ही दोनों प्रत्याशियों के बीच मतदान होगा, उसमें जो भी निर्णय होगा वह मान्य होगा। मन्नीलाल शाह ने बताया कि सोमवार शाम नवीन गल्ला मंडी में लगे घंटे को बजाकर इस बात की घोषणा कर दी गई है।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!