Hardoi: हरपालपुर थाने के उपनिरीक्षक व सिपाही निलंबित, भ्रष्टाचार जांच में

Hardoi News: हरदोई पुलिस ने हरपालपुर थाने के उपनिरीक्षक विजय शुक्ला और आरक्षी प्रतीक यादव को उत्‍कोच मांगने और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया, विभागीय जांच जारी

Pulkit Sharma
Published on: 15 Oct 2025 10:58 PM IST
Hardoi: हरपालपुर थाने के उपनिरीक्षक व सिपाही निलंबित, भ्रष्टाचार जांच में
X

Harpalpur Police Officers Suspended Over Bribery Allegations ( Image From Social Media )


Hardoi News : पुलिस विभाग में अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई करते हुए हरदोई पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने हरपालपुर थाने के दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।मामला हरपालपुर थाने से जुड़ा है, जहां तैनात आरक्षी प्रतीक कुमार यादव (पीएनओ-182353508) पर शिकायतकर्ता से डराने-धमकाने और अवैध रूप से धन की मांग करने का आरोप लगा है।

बताया जा रहा है कि इस संबंध में शिकायत प्राप्त होने के बाद जांच की गई, जिसमें प्रारंभिक स्तर पर सिपाही के आचरण को अनुचित पाया गया।जांच के दौरान यह भी सामने आया कि थाने में तैनात उपनिरीक्षक विजय शुक्ला (पीएनओ-231061939) को सिपाही द्वारा की गई इस अनुचित मांग की जानकारी होने के बावजूद उन्होंने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को नहीं दी। उलटे, उन्होंने सिपाही प्रतीक यादव का सहयोग किया, जो विभागीय आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आता है।

दोनों के विरुद्ध विभागीय जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है

क्षेत्राधिकारी हरपालपुर द्वारा पूरी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई, जिसके आधार पर एसपी मीणा ने दोनों पुलिसकर्मियों — उपनिरीक्षक विजय शुक्ला और आरक्षी प्रतीक कुमार यादव — को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। साथ ही, दोनों के विरुद्ध विभागीय जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।एसपी मीणा ने कहा कि पुलिसकर्मी जनता के विश्वास का प्रतीक हैं और भ्रष्टाचार या अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा ऐसी हरकत दोहराए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि आमजन का भरोसा पुलिस पर कायम रहे।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!