TRENDING TAGS :
Hardoi News: स्वास्थ कर्मी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, अधिकारियों तक जाता है हिस्सा, जनपद में जीरो टॉर्लेंस की निति नहीं कर रही काम
Hardoi News: हरदोई में भी एंटी करप्शन टीम द्वारा अब तक कई सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन इन सब के बाद भी प्रदेश के साथ हरदोई जनपद में भी भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लग पा रही है।
Hardoi News: एक ओर जहां उत्तर प्रदेश सरकार लगातार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात कर रही है वही प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार के मामले बढ़ रहे हैं।उत्तर प्रदेश में लगातार एंटी करप्शन की टीम रिश्वत लेने वालों को गिरफ्तार कर रहा है। हरदोई में भी एंटी करप्शन टीम द्वारा अब तक कई सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन इन सब के बाद भी प्रदेश के साथ हरदोई जनपद में भी भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लग पा रही है। सरकारी कर्मचारी बिना रिश्वत के कार्य नहीं कर रहे हैं।
सरकारी कर्मचारी मिडिकोलीगल के नाम पर रिश्वत ले रहा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक सरकारी कर्मचारी मिडिकोलीगल के नाम पर रिश्वत लेता हुआ नजर आ रहा है। सरकारी कर्मचारी के रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर प्रदेश में जीरो टॉलरेंस केवल एक जुमला साबित हो रहा है। स्वास्थ्य कर्मी मेडिकोलीगल बनवाने के नाम पर जमकर अवैध वसूली कर रहे हैं। इस वसूली का हिस्सा डॉक्टर से लेकर उच्च अधिकारियों तक जाता है साथी मेडिकल लीगल बनवाने के नाम पर निर्देशों को फसाने का भी काम हो रहा है। हरदोई जनपद में लगातार भ्रष्टाचार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
संडीला सीएचसी का है मामला
सोशल मीडिया पर हरदोई जनपद के संडीला सीएचसी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्वास्थ्य कर्मी मेडिकोलीगल बनवाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहा नजर आ रहा है। स्वास्थ्य कर्मी मेडिकोलीगल बनवाने वाले व्यक्ति से वसूली कर रहा है। हरदोई जनपद के सरकारी अस्पतालों में हर कार्य का एक निर्धारित रेट फिक्स है। मेडिकोलीगल में मनचाही रिपोर्ट बनवाने के लिए यह रिश्वत ली जा रही है।
स्वास्थ्य महकमे में बड़ा भ्रष्टाचार
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से स्वास्थ्य महकमे में बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है। हरदोई का स्वास्थ्य महकमा पहले भी सवालों में रह चुका है। हरदोई का स्वास्थ्य महकमा का यह हाल तब है जब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक का गृह जनपद हरदोई है। यहां स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ना तो दूर यहां पहुंचने वाले मरीजों से हर चीज के दाम वसूले जाते हैं।