UPSRTC News: काल बनकर दौड़ी रोडवेज बस, बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

Hardoi News: हादसे में तीनों बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें पुलिस द्वारा स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Pulkit Sharma
Published on: 10 Nov 2023 10:25 PM IST (Updated on: 11 Nov 2023 1:31 AM IST)
Hardoi News
X

Hardoi News (Pic:Newstrack)

Hardoi News: हरदोई में अनियंत्रित उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस ने तीन अलग-अलग बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें पुलिस द्वारा स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व मामले की जांच में जुट गई है। हादसे की जानकारी लगते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। त्योहार से ठीक पहले परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस के मुताबिक परिजनों की तहरीर पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

नकटौरा से लोनार जा रहे थे बाइक सवार

मामला हरदोई जनपद के लोनार कोतवाली क्षेत्र का है जहां गर्रा नदी के पुल के पास रोडवेज बस में तीन अलग-अलग बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 23 वर्षीय बब्बर पुत्र घनश्याम सिंह निवासी लोनार, 22 वर्षीय मोनू पुत्र राम किशोर निवासी लोनार और 22 वर्षीय रितिक पुत्र गोपाल निवासी ताजपुर नकटौरा थाना लोनार बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस द्वारा स्थानीय सीएससी पर भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों मृतक अपनी-अपनी बाइक से नकटौरा से लोनार की तरफ आ रहे थे।

जाँच में जुटी पुलिस

हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जाँच की। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने बताया कि रोडवेज बस में तीन अलग-अलग बाइक में टक्कर मारी थी जिसमें तीन युवकों की मौत हुई है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। तहरीर के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!