TRENDING TAGS :
Hardoi News: हरदोई की ऐतिहासिक राम लीला में राम बारात आज, शहर के प्रमुख मार्गो से निकलेगी बारात
Hardoi News: इस वर्ष निकलने वाली राम बारात में विभिन्न प्रकार की मनमोहक झांकियां भी लोगों को देखने को मिलेगी। मेला कमेटी की ओर से राम बारात की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।
Hardoi News: हरदोई में हो रही ऐतिहासिक रामलीला में आज राम बारात का आयोजन बड़े ही भव्यता के साथ किया जाएगा। यह राम बारात शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस नुमाइश मैदान जाएगी। जनपद के लोगों को हरदोई की ऐतिहासिक राम बारात का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है।ऐसा माना जाता है कि राम बारात निकलने के पीछे जनपद के लोगों को यह भी बताना होता है कि हरदोई में लगने वाले मेले की शुरुआत हो गई है।
इस वर्ष निकलने वाली राम बारात में विभिन्न प्रकार की मनमोहक झांकियां भी लोगों को देखने को मिलेगी। मेला कमेटी की ओर से राम बारात की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। दोपहर लगभग 2:00 बजे शहर के नुमाइश मैदान से राम बारात की शुरुआत होगी जो की रात लगभग 8:00 बजे वापस नुमाइश मैदान में जाकर समाप्त होगी। राम बारात से पहले हरदोई में हो रही रामलीला में भगवान श्री राम ने धनुष को उठाकर सीता से ब्याह किया इसके बाद अब यह बारात निकाली जाएगी।
कुंभ की झांकी बनेगी आकर्षण का केंद्र
हरदोई में ऐतिहासिक रामलीला लगभग 100 वर्षों से अधिक समय से हो रही है।हरदोई में दशहरे पर रावण दहन के स्थान पर फरवरी में रावण दहन किया जाता है। हरदोई की ऐतिहासिक रामलीला का संचालन मेला कमेटी की ओर से किया जाता है। मेला कमेटी की ओर से बताया गया की रामलीला में आज राम बारात का आयोजन है। इस बारात का मुख्य आकर्षण कुंभ मेले की झांकी रहेगी। मेला कमेटी की ओर से बताया कि लगभग 40 से अधिक मनमोहक झांकियां राम बारात में देखने को मिलेंगी।राम बारात शहर के नुमाइश चौराहे, सोल्जर बोर्ड चौराहे जिन्दपीर चौराहे सिनेमा चौराहा स्टेशन रोड बड़ा चौराहा समेत अन्य प्रमुख मार्गो से होते हुए निकाली जाएगी।
राम बारात को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती राम बारात को लेकर की गई है साथ ही चौराहों पर भी पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बीती देर रात राम बारात को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।पुलिस अधीक्षक ने नुमाइश मैदान से लेकर प्रमुख मार्गो पर पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारों को निर्देशित किया।