Hardoi News: अवैध खनन में संलिप्त डंपर चालकों की मनमानी जारी, नंबर प्लेट पर ग्रीस लगाकर सड़को पर भरते हैं फर्राटा, जिम्मेदार मौन

Hardoi News: डंपर चालकों की दबंगई इस कदर हावी है कि डंपर के नंबर पर या तो ग्रीस लगी नजर आएगी या फिर नंबर प्लेट ही गायब होगा लेकिन हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की पुलिस को यह सब नजर नहीं आता है।

Pulkit Sharma
Published on: 11 April 2025 5:18 PM IST
Illegal Mining Dumper running without Number Plate Crime News in Hindi
X

अवैध खनन में संलिप्त डंपर चालकों की मनमानी जारी, नंबर प्लेट पर ग्रीस लगाकर सड़को पर भरते हैं फर्राटा (Photo- Social Media)

Hardoi News: हरदोई में लगातार अवैध रूप से संचालित हो रहे डंपर लोगों की मौत का कारण बन रहे हैं।डंपरों से लगातार सड़क हादसों की संख्या भी बढ़ गई है।आए दिन अवैध खनन और निजी कंपनियों में लगे डंपर से सड़क हादसे हो रहे हैं लेकिन इसके बाद भी सड़कों पर राजमार्ग पर अवैध खनन और कंपनियों में लगे डंपर की रफ्तार पर जिम्मेदार ब्रेक नहीं लग पा रहे हैं। शहर में कहने को तो नो एंट्री रहती है लेकिन खनन के डंपर और प्राइवेट कंपनियों के डंपर के लिए हरदोई पुलिस आंख बंद कर लेती है। प्रदेश की योगी सरकार लगातार अवैध खनन और सड़क हादसों को लेकर चिंता जाहिर कर चुकी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दे चुके हैं लेकिन उसके बाद भी हरदोई में जमकर अवैध खनन भी हो रहा है और डंपर कंटेनर निजी बसें सड़कों पर फराटे भी भर रही है। जनपद में शायद ही कोई ऐसा दिन हो जिस दिन बड़े वाहन की टक्कर से किसी व्यक्ति ने अपनी जान को न गंवाया हो। शहर में लगातार बड़े वाहनों के प्रवेश से जाम की समस्या तो होती ही है साथ ही बड़े वाहनों के शहर में तेज गति से चलने से हादसों की भी आशंका बढ़ जाती है।

पुलिस अधीक्षक तक अवैध खनन की क्यों नहीं है भनक

एक और जहां हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन यातायात को लेकर सख्ती बरते हुए हैं वहीं हरदोई पुलिस बड़े वाहनों और खास तौर पर डंपर पर मेहरबानी बनाए हुए हैं। रात होते ही सड़कों पर तेज फर्राटा भरते डंपर नजर आ जाएंगे। इन डंपरों में अवैध रूप से लाई जा रही बालू और मिट्टी देखने को मिलेगी। हैरत की बात तो यह है की शहर से लेकर अलग-अलग खाना क्षेत्र में पुलिस की तैनाती रहती है लेकिन फिर भी यह डंपर चालक मनमाने तरीके से वाहन को संचालित करते हैं।

डंपर चालकों की दबंगई इस कदर हावी है कि डंपर के नंबर पर या तो ग्रीस लगी नजर आएगी या फिर नंबर प्लेट ही गायब होगा लेकिन हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की पुलिस को यह सब नजर नहीं आता है। हरदोई पुलिस अधीक्षक की पुलिस सिर्फ गरीबो के चालान कर व वाहवाही लूटने का काम कर रही है।

खनन माफिया के डंपर बिना किसी रोक-टोक भर रहे फर्राटा

हरदोई पुलिस अधीक्षक ने यातायात के नियमों को बेहतर बनाने के लिए हर थाना क्षेत्र में यातायात प्रभारी निरीक्षक की तैनाती की लेकिन उसके बाद भी संडीला से लेकर कछौना और देहात कोतवाली से लेकर शहर कोतवाली क्षेत्र तक खनन माफिया के डंपर बिना किसी रोक-टोक धड़ल्ले से फर्राटा भर रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन इस बाबत कब कोई ठोस कदम उठाएंगे या फिर हरदोई में ऐसे ही अवैध खनन कर डंपर सड़कों पर बिना किसी रोक-टोक फर्राटा भरते रहेंगे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story