TRENDING TAGS :
Hardoi News: इनर व्हील क्लब ने लगवाया दिवाली मेला, बीमार किशोरी को उपलब्ध कराई निःशुल्क दवाई
Hardoi News: इनर व्हील क्लब द्वारा हरदोई में दीपावली मेला की शुरुआत कराई गई है। मेले में कई पेड दुकानों व कई निशुल्क दुकानों को लगाया गया है।
Inner Wheel Club organized Diwali fair
Hardoi News: हरदोई में सामाजिक सेवा संस्था इनरव्हील संस्था द्वारा दिवाली मेला का आयोजन किया गया है। इस मेले में कई प्रकार की दुकान लगाई गई है। इनर व्हील क्लब द्वारा जनपद में कई प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम किए जाते हैं। इनर व्हील क्लब महिलाओं का एक समूह है इस समूह मैं जनपद के प्रसिद्ध महिलायें शामिल हैं। कोरोना काल हो या किसी गरीब की सहायता इनर व्हील क्लब सदैव तत्पर रहता है। इनर व्हील क्लब द्वारा हरदोई में दीपावली मेला की शुरुआत कराई गई है। मेले में कई पेड दुकानों व कई निशुल्क दुकानों को लगाया गया है। निःशुल्क दुकानों को लगाने का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की प्रतिभा को उभारने का है।
मेले में कपड़ों के साथ खाने-पीने की लगी है दुकाने
इनर व्हील क्लब हरदोई डीओडी द्वारा घंटा घर के प्रांगण में दिवाली मेला आयोजित किया। उक्त मेले का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संध्या गुप्ता द्वारा किया गया। मेले में लखनऊ की चिकनकारी, बरेली की घर के सजावट, मथुरा से साड़ी की शॉप, बुटीक का समान, भगवान के कपड़े आदि की दुकानें कस्टमर का मन मोह रही थी।मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र हाथ से बनी हुई डालिया थी जो अब विलुप्त होती जा रही है।मेले में बहुत सारे फूड स्टॉल लगे थे। मेले में क्लब द्वारा दुर्गा चाय वाली को चाय बनाने के बर्तन, और समान भी दिया ताकि वो अपनी अच्छी से अर्निंग कर सके।
फ्री में 6 लड़कियों को कराया गया ब्यूटीपार्लर का कोर्स
क्लब द्वारा फ्री में पूनम ब्यूटी पार्लर में 6 लड़कियों को कोर्स कराया गया। उनको पार्लर की किट दी गई। क्लब द्वारा एक लड़की 12 साल की जिसके को खून नही बन रहा था उसको दवाई और न्यूट्रीशन से संबंधित किट दी गई।रिमझिम नाम की कालेज में पड़ने वाली लड़की को पढ़ाई के लिए 3000 रू. फीस दी। मेडिसिटी हॉस्पिटल, साई कलेक्शन, आर के पूजा का समान, वर्धमान इंटरप्राइजेज, मामा कलेक्शन, साई दास ज्वैलर्स की दुकानें मुख्य आकर्षण का केंद्र रही उक्त कार्यक्रम में प्रेसिडेंट रागिनी तिवारी, चार्टर प्रेसिडेंट चित्रा बाजपेई, जेड पी सी राखी दुवेदी, अनुराधा मिश्रा, शिवानी मिश्रा, निरमा देवी, अदिती गौर, रीना गुप्ता , सोनिया मिश्रा, सुप्रिया सेठ, पारुल तिवारी, रूपाली खन्ना व शिल्पी पाण्डेय उपस्थित रही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!