Hardoi News: हरदोई का गौरव, जस्टिस संजीव कुमार बने इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश

Hardoi News: हरदोई के लटेनी गांव के संजीव कुमार बने इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश, जिले में जश्न का माहौल

Pulkit Sharma
Published on: 2 Oct 2025 10:39 PM IST
Hardoi News: हरदोई का गौरव, जस्टिस संजीव कुमार बने इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश
X

जस्टिस संजीव कुमार बने इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश  (photo: social media )

Hardoi News: हरदोई जनपद के लिए गौरव का क्षण तब आया जब मझिला थाना क्षेत्र के लटेनी गांव निवासी जस्टिस संजीव कुमार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की इलाहाबाद पीठ में न्यायाधीश नियुक्त किया गया।जस्टिस संजीव कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि पूरे जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई है।जस्टिस संजीव कुमार, सेवानिवृत्त जस्टिस खेमकरन के छोटे बेटे हैं। जस्टिस खेमकरन उच्च न्यायालय लखनऊ पीठ में न्यायाधीश रह चुके हैं और न्यायिक सेवा में उनका लंबा व सम्मानजनक कार्यकाल रहा है। पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए संजीव कुमार ने भी विधि के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई और अब उन्हें हाई कोर्ट का न्यायाधीश बनाए जाने से जनपद का मान और बढ़ गया है।

शुभचिंतकों ने परिवार को बधाई दी

जस्टिस संजीव कुमार की नियुक्ति की खबर जैसे ही क्षेत्र में पहुंची, ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने उनके परिवार को बधाई दी। लटेनी गांव के लोग अपने ग्रामवासी को इस ऊंचे पद पर देखकर गर्व महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह पूरे गांव और जिले के लिए प्रेरणादायक है कि एक छोटे से कस्बे से निकलकर कोई व्यक्ति देश की न्यायपालिका में इतनी बड़ी जिम्मेदारी तक पहुंचे।न्यायिक क्षेत्र के जानकारों का मानना है कि जस्टिस संजीव कुमार की कार्यशैली और न्याय के प्रति ईमानदारी उन्हें एक बेहतर जज बनाएगी। उनकी नियुक्ति से युवाओं को भी यह संदेश मिलेगा कि मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।हरदोई जनपद के इतिहास में यह क्षण लंबे समय तक याद रखा जाएगा, जब जिले का नाम एक बार फिर न्यायपालिका की ऊंचाइयों पर दर्ज हुआ।

Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!