TRENDING TAGS :
Hardoi News: जनपद में ओटीएस स्कीम हुई फेल, करोड़ों रुपए विद्युत उपभोक्ताओं पर बकाया
Hardoi News: विद्युत विभाग द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना में विद्युत विभाग हरदोई द्वारा बकाया विद्युत बिल को जमा करने के लिए चार लाख 73 हज़ार 70 उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया हैं जिन पर बिजली विभाग का लगभग 540 करोड़ बकाया है।
Hardoi News (Pic:Newstrack)
Hardoi News: हरदोई में करोड़ों रुपए विद्युत विभाग का उपभोक्ताओं पर बकाया है। विद्युत विभाग द्वारा समय-समय पर एक मूस्त समाधान योजना चलाई जाती है जिसमें उपभोक्ताओं को बिल जमा करने पर छूट भी दी जाती है। यह छूट बकाया विद्युत बिल पर दी जाती है। विद्युत विभाग द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम का कई विद्युत उपभोक्ता सदुपयोग करते हैं जबकि कुछ विद्युत उपभोक्ता इसका सदुपयोग नहीं कर पाते हैं। जनपद में लगभग चार लाख ऐसे उपभोक्ता हैं जिन पर लाखों रुपए बिजली का बिल बकाया है। जनपद की बात की जाए तो लगभग 540 करोड रुपए विद्युत विभाग का उपभोक्ताओं पर बकाया है।
ऐसे में विद्युत विभाग समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर विद्युत उपभोक्ताओं से बिल जमा करने को कहता है साथ ही जिन उपभोक्ताओं का 10000 से अधिक का बिल बकाया होता है। उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काट दिए जाते हैं लेकिन फिर भी जनपद में इन सब अभियान का कोई भी असर देखने को नहीं मिल रहा है। जनपद में चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना में अब तक महज 2000 उपभोक्ताओं ने ही पंजीकरण कराया है जबकि कुल बकाया वाले उपभोक्ताओं की संख्या 4 लाख 50000 है जबकि जनपद में 5 लाख से ऊपर विद्युत उपभोक्ता हैं।
कई निजी संस्थाओं पर भी बकाया हैं लाखों का बिल
विद्युत विभाग द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना में विद्युत विभाग हरदोई द्वारा बकाया विद्युत बिल को जमा करने के लिए चार लाख 73 हज़ार 70 उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया हैं जिन पर बिजली विभाग का लगभग 540 करोड़ बकाया है। विद्युत विभाग की लिस्ट में 4 लाख 54 हज़ार 753 घरेलू उपभोक्ता है जिन पर विद्युत विभाग का 455.01 करोड रुपए बकाया है। विद्युत विद्युत विभाग द्वारा 296.61 करोड रुपए की छूट दी जानी है जिनमें से अभी तक 1826 में ही अपना पंजीकरण कराया है,वही बकाया में व्यावसायिक उपभोक्ता भी हैं जिन पर 43.38 करोड रुपए बकाया है इनको 18.78 करोड रुपए की छूट दी जानी है इनमें से मात्र 83 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है।
बकाया में निजी संस्थाओं के 13 बड़े बकायदार भी हैं जिन पर 55 लाख रुपए का विद्युत दिल बकाया है इन संस्थाओं को 35 लाख रुपए की छूट दी जानी है इनमें से मात्र पांच ने पंजीकरण कराया है। निजी नलकूप के 6035 उपभोक्ता है जिन पर विभाग का 16.65 करोड़ पर बकाया है इनको 12.34 करोड़ की छूट मिल सकती है। ऐसे हैं 70 उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराया है। औद्योगिक क्षेत्र के 778 उपभोक्ता विद्युत विभाग में चयनित किए हैं जिन पर विद्युत विभाग का 24.94 करोड रुपए बकाया है। एक मुश्त समाधान योजना के तहत इनको 6.66 करोड़ की छूट दी जा सकती है इनमें से मात्र 15 ही उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने अब तक अपना पंजीकरण कराया है।
जनपद में ओटीएस स्कीम लागू होने के बाद भी उपभोक्ता इसमें रुचि नहीं दिख रहे हैं और ना ही विद्युत विभाग द्वारा इस स्कीम को लेकर विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक करने का काम किया गया है। रमेश चंद्र अधीक्षण अभियंता ने बताया कि ओटीएस स्कीम को लेकर पंजीकरण के लिए शिविर लगाए जाएंगे। अधिक से अधिक पंजीकरण हो इसका प्रयास विभाग द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया जा चुका है और उनको लक्ष्य भी दिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


