Hardoi News: मासूम की हत्या के मामले में पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, घर के बाहर खेलते समय गायब हुई थी मासूम

Hardoi News: पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Pulkit Sharma
Published on: 29 Jun 2025 10:43 PM IST
Police arrest youth in murder of accused
X

मासूम की हत्या के मामले में पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Hardoi News: हरदोई में घर से गायब 5 वर्षीय मासूम बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना लगते ही मौके पर हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन भी पहुंच गए। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा मृतक मासूम बच्ची के परिजनों से भी वार्ता की और उन्हें आश्वस्त किया कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

मृतक बच्ची के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

बिहार का रहने वाला है आरोपी युवक

हरदोई जनपद के पास पचदेवरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में 5 वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेलते समय कहीं गायब हो गई थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से वार्ता की और बच्ची की बरामदगी के लिए टीम गठित कर प्रयास शुरू कर दिए। इसी क्रम में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की घर से गायब हुई बच्ची का शव गांव के बाहर बाग के किनारे नाले में पड़ा हुआ है। सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट ने घटना स्थल से शव को बरामद किया और साक्ष्य जुटाए।

पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है।पुलिस द्वारा परिजनों के आरोप पर गांव में रह रहे सचिन पुत्र राकेश निवासी बिहार राज्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की।पुलिस विरासत में सचिन ने अपना जुर्म कबूल लिया है।पुलिस अब सचिन को जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गई है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!