TRENDING TAGS :
Hardoi News: घायल होने के बाद भी बेटी ने बढ़ाया जनपद का मान, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीते तीन मेडल
Hardoi News: किशोरी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एक गोल्ड व दो सिल्वर मेडल जीते हैं। किशोरी की इस जीत से उसके माता-पिता काफी प्रसन्न है वहीं उनके मित्रों व रिश्तेदारों का लगातार बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है।
Hardoi News (Pic:Newstrack)
Hardoi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया, खेलेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया से प्रेरणा लेकर जनपद से लेकर कस्बे व गांव तक के बच्चे अब पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपना जौहर दिखा रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चे अब क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों में भी महारत हासिल कर रहे हैं। हरदोई जनपद में खेलों से संबंधित उपकरणों व खेल का मैदान न होने के बाद भी जनपद के बच्चे प्रदेश के साथ-साथ देश में मेडल लाकर अपना नाम रोशन कर रहे हैं।
शहर के रहने वाले देवाशीष चौहान ने बीसीसीआई की अंडर 23 टीम में सिलेक्शन हुआ इसके साथ ही ताइक्वांडो में भी जनपद की रहने वाली एक छात्रा ने अपना नाम रोशन किया है। इसके बाद अब हरदोई की ही एक और किशोरी ने स्केटिंग में अपना परचम लहराया है। किशोरी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एक गोल्ड व दो सिल्वर मेडल जीते हैं। किशोरी की इस जीत से उसके माता-पिता काफी प्रसन्न है वहीं उनके मित्रों व रिश्तेदारों का लगातार बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। हर कोई काफी प्रसन्न नजर आ रहा है।
कक्षा चार की छात्रा है प्रतिभा
संडीला विकासखंड के ग्राम सभा छनोईया के ग्राम प्रधान सुधा देवी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी संतोष कुमार की पुत्री प्रतिभा ने अपनी प्रतिभा का लोहा देश में बनवाया है। नोएडा के ग्रेनो स्टेडियम में चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें हरदोई की प्रतिभा ने स्केटिंग में एक गोल्ड मेडल व दो सिल्वर मेडल जीतकर जनपद का मान बढ़ाया। नोएडा में 2 नवंबर से 5 नवंबर तक चार दिवसीय राज स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। प्रतिभा इंडस वैली पब्लिक स्कूल लखनऊ में कक्षा चार की छात्र हैं। प्रतिभा ने उस समय जनपद व प्रदेश का मान बढ़ाया जब प्रतिभा प्रैक्टिस मैच के दौरान बुरी तरह से घायल हो गई थी। प्रतिभा के घायल होने पर उनको 10 टांके भी लगे थे परंतु प्रतिभा ने अपने दर्द व धाव की चिंता किए बिना नोएडा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद समेत प्रदेश का सर गौरव से ऊंचा किया है।
प्रतिभा लगातार अपनी प्रतिभा का परचम प्रदेश में लहरा रही है। परिजनों ने बताया कि उनकी पुत्री पिछले वर्ष आयोजित हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीते थे। जिसका भी आयोजन पिछले वर्ष नोएडा के ग्रेनो स्टेडियम में हुआ था। प्रतिभा के पिता संतोष कुमार ने बताया कि उनकी पुत्री का चयन राष्ट्र स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में हुआ है। यह प्रतियोगिता चेन्नई में आयोजित होगी। उन्होनें कहां की उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। आज उनकी बेटी जनपद व प्रदेश का नाम रोशन कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


