TRENDING TAGS :
Train Cancel list: रेल यात्री कृपया ध्यान दे ! त्रिवेणी सहित ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
Hardoi News: मुरादाबाद मंडल की ओर से जारी की गई निरस्त ट्रेनों की सूची में जनता एक्सप्रेस का नाम न होने से रेलवे यात्रियों में खुशी थी साथ ही सबसे ज्यादा खुशी दैनिक रेल यात्रियों में थी लेकिन रेल प्रशासन ने दैनिक रेल यात्रियों को बड़ा झटका दे दिया है।
Hardoi News (Pic:Newstrack)
Hardoi News: भारतीय रेल आपकी सेवा में तत्पर है का स्लोगन देने वाली भारतीय रेल अपने यात्रियों के लिए अब मुसीबत बनती जा रही है। भारतीय रेल अपनी यात्रियों को एक के बाद एक झटका दे रही है। कभी ट्रेनों को डायवर्ट किया जाता है तो कभी ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट। वहीं रेल प्रशासन नियम व कोहरे को लेकर ट्रेनों को निरस्त करना शुरू कर दिया है। रेल प्रशासन कोहरे को लेकर 3 महीने तक ट्रेनों को निरस्त रखता है। रेल ट्रैक पर सिर्फ चुनिंदा ही ट्रेनों का संचालन रेल प्रशासन द्वारा किया जाता है।
इस वर्ष भी मुरादाबाद मंडल की ओर से जारी की गई निरस्त ट्रेनों की सूची में जनता एक्सप्रेस का नाम न होने से रेलवे यात्रियों में खुशी थी साथ ही सबसे ज्यादा खुशी दैनिक रेल यात्रियों में थी लेकिन रेल प्रशासन ने दैनिक रेल यात्रियों को बड़ा झटका दे दिया है। रेल प्रशासन ने हरदोई से लखनऊ जाने वाले दैनिक रेल यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। दैनिक रेल यात्रियों की पहली पसंद दो एक्सप्रेस ट्रेनों को रेल प्रशासन ने सप्ताह में निरस्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। ऐसे में अब दैनिक रेल यात्रियों को 3 महीने तक काफी सुविधा का सामना करना पड़ेगा।
इन तारीख़ो को कर लें नोट
रेल प्रशासन द्वारा दैनिक रेल यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन त्रिवेणी व जनता एक्सप्रेस को सप्ताह में निरस्त करने का निर्देश जारी किए हैं। बनारस से चलकर देहरादून जाने वाली 15119 जनता एक्सप्रेस 2 दिसंबर से सप्ताह में प्रत्येक शनिवार, सोमवार व गुरुवार को निरस्त रहेगी यह 10 दिसंबर में 2,4,7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30, जनवरी में 1,4,6,8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27,29, फरवरी में 1,3,,5,8, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 तारीख को निरस्त रहेगी,15120 देहरादून से चलकर बनारस जाने वाली जनता एक्सप्रेस सप्ताह में प्रत्येक शुक्रवार, रविवार हुआ मंगलवार को निरस्त रहेगी यह ट्रेन दिसंबर में 1,3,5,8, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29, 31, जनवरी में 2 ,5, 7, 9, 12, 14, 18, 19, 21, 23, 26,28, 30, फरवरी में 2, 4, 6, 9, 11,13,16, 18, 20, 23, 25, 27 तारीख को निरस्त रहेगी।
15073/15075 सिंगरौली शक्ति नगर से चलकर टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस प्रत्येक सप्ताह में रविवार, बुधवार व गुरुवार को निरस्त रहेगी दिसंबर में 3,6,7, 10, 13, 14 17 20 21 24 27 28 31 जनवरी में तीन चार सात 10 11 14 17 18 21 24 25 28 31 फरवरी में 1478 11 11 15 18 21 22 25 28 29 तारीख को निरस्त रहेगी 15074/15076 टनकपुर से चलकर सिंगरौली शक्ति नगर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस प्रत्येक सप्ताह में शनिवार मंगलवार वी बुधवार को निरस्त आएगी यह ट्रेन दिसंबर में 2 5 6 9 12 13 16 19 20 23 26 27 30 जनवरी में 2 3 6 9 10 13 16 17 20 23 24 27 30 31 फरवरी में 3 6 7 10 13 14 17 20 21 24 27 28 तारीख को निरस्त रहेगी। ऐसे में रेल यात्रियों को काफी सुविधा का सामना करना पड़ेगा।रेल अधिकारियों ने बताया कि कोहरे को लेकर प्रत्येक वर्ष रेलवे बोर्ड की ओर से ट्रेनों को निरस्त करने के आदेश जारी होते हैं उसी क्रम में यह आदेश भी जारी हुए हैं।