Hardoi News: रेलवे ने बढ़ाई यात्रियों की मुसीबतें दो ट्रेनों के बदले मार्ग, एक ट्रेन चलेगी घंटों की देरी से, तो वही दो जोड़ी ट्रेनों में कोच लगाकर लगाया मरहम

Hardoi News: हरदोई से होकर जाने वाली एक जोड़ी ट्रेन को मार्ग परिवर्तन के साथ संचालित किया जाएगा जबकि एक ट्रेन को विलंब के साथ संचालित किया जाएगा।

Pulkit Sharma
Published on: 9 April 2025 5:21 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News

Hardoi News: रेल प्रशासन ने एक बार फिर गर्मी में यात्रियों के मुसीबत को बढ़ा दिया है।दरअसल गाजियाबाद मुरादाबाद दोहरी लाइन रेलखंड में हकीमपुर कैलाशा स्टेशन के मध्य संपर्क फाटक संख्या 12 सी एवं अमरोहा काफ़ुरपुर स्टेशन के मध्य संपर्क फाटक संख्या 32 सी पर अंडर पास के निर्माण को लेकर 10 अप्रैल को हकीमपुर कैलाशा रेलखंड में तथा 14 अप्रैल से 17 अप्रैल को अमरोहा कानुपरपुर रेलखंड में ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया गया है जिसके चलते हरदोई आने व जाने वाली तीन ट्रेनों पर असर पड़ेगा। हरदोई से होकर जाने वाली एक जोड़ी ट्रेन को मार्ग परिवर्तन के साथ संचालित किया जाएगा जबकि एक ट्रेन को विलंब के साथ संचालित किया जाएगा।

रेल प्रशासन द्वारा लालगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ जाने वाली 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस को 9 अप्रैल से 13 अप्रैल तक अपने निर्धारित मार्ग गाजियाबाद हापुड़ मुरादाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद टपरी मुरादाबाद मार्ग से संचालित किया जाएगा 9 अप्रैल से 13 अप्रैल तक अवध आसाम एक्सप्रेस पिलखुवा हापुड़ अमरोहा स्टेशन पर निरस्त रहेगी, डिब्रूगढ़ से चलकर लालगढ़ जाने वाली 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक अपने निर्धारित मार्ग मुरादाबाद हापुड़ गाजियाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुरादाबाद टपरी गाजियाबाद मार्ग पर संचालित की जाएगी यह ट्रेन 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक अमरोहा हापुड़ एवं पिलखुवा रेलवे स्टेशन पर निरस्त रहेगी। रेल प्रशासन की ओर से नई दिल्ली से चलकर बनारस जाने वाली 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को 10 अप्रैल को नई दिल्ली से 180 मिनट की देरी से संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं जबकि 14 अप्रैल को काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 150 मिनट की देरी से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से संचालित करने के निर्देश जारी हुए है। ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन के साथ संचालित होने व विलंब से संचालित होने से एक बार फिर रेल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

इन ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच, मिलेगी बड़ी राहत

रेल प्रशासन ने एक और जहां यात्रियों की मुसीबतें बढ़ाई है वहीं यात्रियों को राहत देने का भी काम किया है। रेल प्रशासन द्वारा हरदोई से होकर जाने वाली दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में एक एक स्लीपर का अतिरिक्त कोच लगाने के निर्देश जारी किए हैं। रेल प्रशासन की ओर से हरदोई से होकर जाने वाली 14207 मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस में 20 अप्रैल से 9 जुलाई तक एक स्थाई स्लीपर कोच को लगाने के निर्देश जारी किए हैं,डाउन में दिल्ली माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ 14208 पद्मावत एक्सप्रेस में दिल्ली से 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक अस्थाई एक स्लीपर कोच लगाने के निर्देश जारी हुए हैं।

रेल प्रशासन द्वारा बरेली से चलकर प्रयागराज संगम जाने वाली 14308 मुगलसराय एक्सप्रेस में बरेली से 22 अप्रैल से 10 जुलाई तक एक अस्थाई स्लीपर कोच लगाने के निर्देश जारी किए हैं,अप में प्रयागराज संगम से चलकर बरेली जाने वाली 14307 मुगलसराय एक्सप्रेस में प्रयागराज संगम से 22 अप्रैल से 10 जुलाई तक एक अस्थाई स्लीपर कोच को लगाने के निर्देश जारी हुए हैं। अतिरिक्त स्लीपर कोच लगने से रेल यात्रियों को यात्रा में राहत जरूर मिलेगी।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story