TRENDING TAGS :
Hardoi News: सोशल मीडिया पर सांसदों के टिकट कटने व BJP के आंतरिक सर्वे की रिपोर्ट वायरल होने से मचा हड़कंप, जिला अध्यक्ष ने खबर को बताया निराधार
Hardoi News: भाजपा के नए जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन का कहना है कि भाजपा द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी सर्व नहीं कराया गया है और ना ही किसी सीटिंग सांसद के टिकट काटने की बात सामने आई है।
Hardoi News: 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी पार्टियां पूरी तरह से चुनावी मोड पर आ गई हैं। राजनीतिक दल राजनीतिक बिसात बिछाने में लगे हुए हैं। विपक्षी पार्टियां भी चुनावी समीकरण बनाने में जुटी हुई हैं। साथ ही वर्ष 2019 में हुई गलतियों से सीख लेते हुए 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में वह गलती दोबारा न दोहराने को लेकर तैयारी कर रही हैं। चुनावी माहौल में सबसे ज्यादा तैयारी भारतीय जनता पार्टी द्वारा की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी वर्तमान समय में सत्ता पक्ष में है और ऐसा कहा जाता है कि भाजपा किसी भी चुनाव से पहले अपने एमपी-एमएलए का एक रिपोर्ट कार्ड भी तैयार कराती है जिसके बाद चुनाव में टिकट किसको देना है और किसका पत्ता कटना है इस पर विचार होता है।
अब 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं तो ऐसे में सोशल मीडिया पर तमाम तरह के कयास भी लगाए जाते हैं। कुछ ऐसे कयास होते हैं जिनसे चुनाव में उम्मीदवारी का दावा करने वाले जनप्रतिनिधियों की धड़कनें बढ़ जाती हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर चलने वाली खबरों को राजनीतिक दल ज्यादातर गलत ही बताते हैं, लेकिन कई हद तक सोशल मीडिया पर चलने वाली खबरें सही भी साबित हो जाती हैं।
बीजेपी कर रही 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी
बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी हुई है, जिसके लिए बीजेपी इस समय दलित बस्तियों में जनसंपर्क अभियान कर रही है और इस अभियान को बढ़ा रही है। हाल ही में महिला आरक्षण को लेकर भी बीजेपी ने नया प्लान तैयार किया है। इन्हीं सबके बीच सोशल मीडिया पर एक खबर इन दिनों जोर-जोर से चल रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि भाजपा द्वारा आंतरिक सर्वे में कई सीटिंग एमपी के टिकट कटेंगे जबकि कई पुराने व नए चहरों को इस बार टिकट मिल सकता है।
वायरल खबर में हरदोई के भी दोनों सांसदों का नाम, जिला अध्यक्ष बोले-नहीं हुआ कोई सर्वे
सोशल मीडिया पर चल रही रिपोर्ट में बताया गया है कि बीजेपी ने तीन बार आंतरिक सर्वे कराया है जिसमें उन्होंने अपने सांसदों का लेखा-जोखा तैयार करवाया है। उसी के आधार पर 2024 के चुनाव में टिकट को लेकर विचार किया जाएगा। सोशल मीडिया पर चल रही रिपोर्ट में चैंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसमें बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के कई सीटिंग एमपी के टिकट इस वर्ष काटे जाएंगे। बीजेपी के सर्वे में कई एमपी हैं जिनका रिपोर्ट कार्ड काफी खराब है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रिपोर्ट सांसदों में मचा हड़कंप
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही रिपोर्ट में हरदोई की दोनों लोकसभा सीट हरदोई व मिश्रिख लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के बदले जाने की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट में हरदोई के दोनों लोकसभा सीट का भी नाम है, उनके द्वारा क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रिपोर्ट से बीजेपी के सीटिंग सांसदों में हड़कंप मचा हुआ है।
कई सांसद अपनी सीट बचाने की जुगत में लगे हुए हैं। चुनाव नजदीक आते ही जो सांसद क्षेत्र में 4 वर्षों तक नजर नहीं आए वह सांसद अब लोगों से मिल रहे हैं और क्षेत्र में विकास के दावे कर रहे हैं। भाजपा के नए जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रिपोर्ट को निराधार बताया है। अजीत सिंह बब्बन का कहना है कि भाजपा द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी सर्व नहीं कराया गया है और ना ही किसी सीटिंग सांसद के टिकट काटने की बात सामने आई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


