TRENDING TAGS :
Hardoi News: यातायात पुलिस ने वाहन चालको की कराई आंखों की जांच, 16 वाहनो को किया सीज
Hardoi News: यातायात माह के अंतर्गत शहर के सिनेमा चौराहा स्थित पुलिस बूथ में प्रभारी निरीक्षक यातायात के द्वारा वाहन चालकों की आंखों की जांच कराई गई जिसमें लगभग 50 वाहन चालकों की आंखों की जांच की गई।
Hardoi News: हरदोई पुलिस द्वारा यातायात माह चलाया जा रहा है। इस माह के दौरान लगातार वाहन चालकों को जागरूक करने के साथ-साथ यातायात के नियमों का पालन न करने वाले वाहन स्वामियों का चालान भी किया जा रहा है। जनपद में लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्र में यातायात माह मनाया जा रहा है। हरदोई पुलिस लगातार जनपद के लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील करती आ रही है।
यातायात माह की शुरुआत में भी हरदोई पुलिस द्वारा लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई थी समय-समय पर यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जाते हैं लेकिन इन सब का असर जनपद के लोगों पर होता हुआ नजर नहीं आ रहा है जिसके बाद अब हरदोई पुलिस यातायात के नियमों की अनदेखी करने वालों पर जुर्माना लगा रही है। हरदोई में यातायात माह के अंतर्गत यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव द्वारा वाहन चालकों की आंखों की जांच कराई गई और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।
50 वाहन चालको की हुई जांच
यातायात माह के अंतर्गत शहर के सिनेमा चौराहा स्थित पुलिस बूथ में प्रभारी निरीक्षक यातायात के द्वारा वाहन चालकों की आंखों की जांच कराई गई जिसमें लगभग 50 वाहन चालकों की आंखों की जांच की गई। जांच के दौरान जिन वाहन चालकों की आंखों की दृष्टि कमजोर मिली उन्हें चश्मा लगाकर वाहन चलाने के निर्देश दिए गए।दृष्टि कम मिलने वाले वाहन चालकों को दवाई कराने की भी अपील की गई। सोमवार को यातायात माह के अंतर्गत हरदोई पुलिस द्वारा 289 वाहनों का चालान करते हुए 296500 का जुर्माना कारित किया।
पुलिस द्वारा 16 वाहनों को भी सीज किया गया। यातायात माह के अंतर्गत बिना हेलमेट 135 बिना सीट बेल्ट लगाए 119 पार्किंग पर 223 सवारी पर 26 बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चार विधि नियमों का उल्लंघन करने पर 42 गलत नंबर प्लेट पर आठ बिना बीमा के वाहन संचालित मिलने पर पांच अन्य 25 यातायात के नियमों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई। यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि जनपद में यातायात को लेकर लगातार अभियान जारी रहेगा। जनपद के लोगों से अपील है कि यातायात के नियमों का पूर्णतीया पालन करें। यातायात के नियमों का पालन करने से न सिर्फ चालान से बच सकेंगे बल्कि होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से भी बचा जा सकेगा।